• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आधा दर्जन महिलाओं को स्कार्पियो ने कुचला, तीन की मौत

Posted on: Tue, 27, Nov 2018 4:57 PM (IST)
आधा दर्जन महिलाओं को स्कार्पियो ने कुचला, तीन की मौत

मऊः (सईदुज़्जफर) मोहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर स्थित भुजही मोड़ के निकट मंगलवार की सुबह लगभग 10ः30 बजे मोहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट की तरफ जा रही प्राइवेट बस के पीछे लगी एक स्कार्पियो ने भुजही मोड़ पर ओवरटेक कर सड़क के किनारे खड़ी लगभग एक दर्जन महिलाएं जो देईेया माई के थान पूजा के लिए जाने वाली थी और बस का इंतजार कर रही थी को कुचल दिया। घटना में से तीन महिलाओं की मौत हो गई। स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क के किनारे गहरे खड्डे में गिर गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया तथा ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसमें चार की हालत नाजुक होने पर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि मंगलवार को गांव की लगभग एक दर्जन महिलाएं खुरहट स्थित देईया माई के थान पूजा करने के लिए गांव से निकलकर सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक बस मोहम्मदाबाद की तरफ से चिरैयाकोट एक बस जा रही थी जिसके पीछे एक स्कॉर्पियो लगी थी। स्कॉर्पियो ने बस से ओवरटेक किया तथा सड़क के किनारे खड़ी महिलाओं को कुचलते हुये गड्ढे में जा पलटी। घटना में मौके पर ही 60 वर्षीय श्यामादेवी पत्नी मेवा लाल की मौत हो गई, तथा हॉस्पिटल ले जाते समय 27 वर्षीय नेहा पत्नी अनूप एवं 2 वर्षीय चांदनी पुत्री पवन की मौत हो गई।

घायलों में 19 वर्षीय आशा पुत्री झारखंडी, 17 वर्षीय चंद्रकला पुत्री झारखंडी, 27 वर्षीय खुशबू पुत्री पवन कुमार, 38 वर्षीय पत्नी झारखंडी को सदर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर शव को सड़क पर रखकर ग्रामीण जाम कर दिये है। जानकारी पर मोहम्दाबाद, चिरैयाकोट, रानीपुर, सरायलखंसी से फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्दाबाद गोहना, तहसीलदार मोहम्दाबाद गोहना मौके पर पहुंच गए हैं। जाम को समाप्त कराने के लिए ग्रामीणों से वार्ता जारी है। ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने एवं मुआवजे दिलाने के लिए कह रहे हैं। ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना अतुल वत्स के आश्वासन पर दो घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।