• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हुआ महापर्व का समापन

Posted on: Wed, 14, Nov 2018 11:27 PM (IST)
उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हुआ महापर्व का समापन

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) आस्था का पर्व छठ आज उदयाचल सूर्य को अर्घ्य को देकर सम्पन्न हो गया। सिलीगुड़ी के महानंदा तट पर पूरी रात आस्था के पर्व छठ को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही, वही सुबह होते ही सभी छठ घाटों पर ये गीत ’उग हो सूरज देव भोर भिनसरव अरग क देरवा हो’ सुनाई देने लगा। उधर महानंदा के सबसे पुराने लाल निरंजन मौलिक छठ घाट पर बेस्ट छठ घाट का पुरस्कार संजय गुप्ता को दिया गया। सिलीगुड़ी शहर के संतोषीनगर, प्रधाननगर, सालूगाढ़ा व बीएसएफ रोड के अलावा प्रमुख व्यवसायी क्षेत्र खालपाड़ा के गांधी मैदान में छठ ब्रतधारी के लिये एक आधुनिक तालाब बना कर भव्य रूप से उदयाचल गामी सूर्य को अर्ध्य दिया गया। उधर उत्तर बंगाल के अलावा, कोलकाता, असम के गुवाहाटी, सिक्किम गंगटोक में शांतिपूर्वक छठ महापर्व संपन्न हो गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।