• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

70 हजार में घुटने का सफल प्रत्यारोपण

Posted on: Fri, 13, Apr 2018 7:21 PM (IST)
70 हजार में घुटने का सफल प्रत्यारोपण

मऊः (सईदुज़्जफर) नगर के प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के जोड़ एवं प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. बीके पांडेय, डॉ. अखिलेश बरनवाल, डा. पीके पांडेय के द्वारा मऊ जनपद में पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। सफल प्रत्यारोपण के बाद प्रकाश हॉस्पिटल के डा.बीके पांडेय ने बताया कि मऊ में पहली बार इस सफल आपरेशन का श्रेय प्रकाश हास्पिटल को जाता है। उन्होंने बताया कि मात्र 70 हजार रुपये में सर्जरी व रुम खर्च सहित इस आपरेशन को किया गया। अन्य शहरों में घुटने का प्रत्यारोपण 3 से 4 लाख रुपए में होता है। लेकिन हमारे यहां इस जटिल समस्या की सर्जरी खर्च मात्र 70,000 है। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के बाद मरीज 6 घंटे में खड़ा होकर चल सकता है और सर्जरी के बाद 16 हफ्ते के बाद एक आम आदमी जैसे चलना-फिरना शुरू कर सकता है। डा. पाण्डेय ने कहा कि सर्जरी उन लोगों में एक समय के बाद अति आवश्यक है जिनका घुटना ठीक से काम नहीं करता और और वह दिनचर्या करने में असमर्थ है। 55 वर्ष के राम अवध चौहान पुत्र स्वर्गीय बी. चौहान ग्राम चालहा पोस्ट खिरिया रानीपुर, मऊ का सफल आपरेशन किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म