• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर महिला के साथ लूटपाट

Posted on: Thu, 12, Apr 2018 9:17 PM (IST)
दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर महिला के साथ लूटपाट

भागलपुर (प्रभाकर प्रसाद प्रभात) शहर के तिलकामांझी इलाके के भीखनपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने फ्लैट में घुसकर महिला के साथ लूटपाट किया। बताया गया कि बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने आनंद टावर में घटना को अंजाम दिया। हालांकि अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

घटना के बाबत पीड़ित महिला मनीषा कुमारी ने बताया कि वह आनंद टावर के चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 401 (ए) में रहती हैं। दोपहर में उनके पति श्याम बथवाल ऑफिस गए हुए थे। वह अपनी मां के साथ फ्लैट में अकेली थी। दोपहर 12.10 के करीब दो युवक टाइल्स, सोना, फ्रिज चमकाने के उजाला पाउडर का प्रचार करने की बात कह फ्लैट की कॉल बेल बजाया। वे लोग जब गेट खोलकर बाहर निकली तो दोनों युवक फ्लैट में प्रवेश कर गए। इसके बाद उन लोगों ने कंपनी के बारे में बताना शुरू कर दिया। पीड़िता से बातचीत के क्रम में दोनों युवकों ने चाकू निकाल लिया। दोनों ने चाकू के बल पर मनीषा की मां के हाथ के सोने की चूड़ी और चेन लूट लिया। इसके बाद मनीषा के हाथ की डायमंड की चूड़ी भी लूट लिया। चाकू के डर से दोनों महिलाओं ने विरोध की हिम्मत नहीं की। जेवर लूटने के बाद वे दोनों युवक एक एक कर भाग निकले।

महिलाओं ने इस दौरान फ्लैट में काफी हल्ला भी किया। मगर आसपास के लोग जब तक मदद के लिए पहुंचते वे लोग भाग निकले थे। अपराधियों का चेहरा टावर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। तीन युवक काले-लाल रंग की पल्सर गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे थे। एक युवक बेसमेंट में गाड़ी लगाकर खड़ा था। वहीं दोनों युवकों के बारे में जानकारी मिली कि वे लोग हर फ्लोर के फ्लैट में कॉल बेल बजाकर प्रचार की आड़ में रेकी कर रहे थे। मगर कहीं मौका नहीं मिला। लेकिन, चौथी मंजिल पर सिर्फ महिला को देखकर अपराधियों ने मौके का फायदा उठाया और घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। मनीषा ने तिलकामांझी थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा