• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दबंगों ने दीवाल गिराई, गांव में तनाव

Posted on: Mon, 04, Jun 2018 8:39 PM (IST)
दबंगों ने दीवाल गिराई, गांव में तनाव

फैजाबाद ब्यूरोः (विनोद तिवारी) इनायत नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर खजूरी गांव में दबंगों द्वारा दीवाल गिराकर छप्पर में आग लगा दी गई। मारपीट एवं बलवा होने की जानकारी पाकर आनन फानन में मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई तब जाकर बवाल पर काबू पाया जा सका।

इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने एक पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों को नामजद करते हुए कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट एवं बल्वा तथा आगजनी का मुकदमा कायम कर लिया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर खजूरी गांव में राम यज्ञ के नवनिर्मित मकान पर बीते रविवार को छत ढाली जा रही थी। मजदूर काम पर लगे थे। अजय कुमार का आरोप है कि गांव के ही दूधनाथ, यदुनाथ, बैजनाथ, रामयज्ञ, आरती, मनोज यादव, शुभम, विंध्या तथा अन्य कई लोग नाम पता अज्ञात उसके घर पर पहुंच गए और उसकी दीवार गिरा दी। जाते समय खूब जमकर ईंट गुम्मे भी चलाए और उसके छप्पर में आग लगा दी।

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए इस स्थिति बेकाबू देख उन्होंने सर्किल के कुमारगंज और खंडासा थानों की भी फोर्स बुला लिया। जानकारी पाकर इनायत नगर अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे एवं खंडासा थानाध्यक्ष रिकेश कुमार भी भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डांट फटकार कर बवाल को शांत कराया तथा पूरी रात गांव में गस्त करती रही।

इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने एक पक्ष के अजय कुमार की तहरीर पर दूधनाथ, यदुनाथ, बैजनाथ, रामयज्ञ, आरती, मनोज यादव, शुभम, विंध्या सहित अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के संबंध में दूसरे पक्ष की पीड़ित प्रेमा देवी ने भी अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी है फिलहाल पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान