• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पीएम मोदी के आगमन से पहले छात्राओं का हाई वोल्टेज ड्रामा

Posted on: Fri, 22, Sep 2017 7:21 PM (IST)
पीएम मोदी के आगमन से पहले छात्राओं का हाई वोल्टेज ड्रामा

वाराणसीः पीएम मोदी 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आ रहे है, लेकिन उनके आने के कुछ देर पहले बीएचयू में छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि छेड़खानी की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें लड़कियों का आरोप है कि गुरुवार की रात बीएचयू कैंपस में भारत कला भवन के पास ऑर्ट्स फैकल्टी की छात्रा के साथ तीन लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर भी 20 मीटर दूर खड़े सुरक्षा गार्ड्स ने कोई मदद नहीं की। पीड़ित लड़की ने हॉस्टल आकर वार्डेन से शिकायत की। इसके साथ ही उसने चीफ प्रॉक्टर को भी उसकी सूचना दी।

वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के शहर में आने से चंद घंटे पहले छेड़खानी से नाराज छात्राओं ने हॉस्टल से निकल बीएचयू गेट के सामने चक्काजाम कर जमकर हंगामा शुरु कर दिया। छे़ड़खानी से तंग आकर एक छात्रा ने अपना सर ही मूंडवा दिया। छात्राओं के प्रदर्शन से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है धरना स्थल पर भारी फोर्स तैनात है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ कैम्पस में लगातार छेड़खानी होती है और प्राक्टोरियल बोर्ड के सामने ही छात्र छेड़खानी करते है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राक्टोरियल बोर्ड के लोग भी छेड़खानी में शामिल रहते है इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं होती है।

प्रोटेस्ट कर रही एक छात्र रश्मि ने बताया कि लड़के हॉस्टल की खिड़कियों पर लड़के पत्थर में लेटर लिखकर फेंकते है। खिड़कियों पर खड़ा होने पर लड़कियों को अश्लील इशारे करते हैं। विरोध करने पर कहते है, कैंपस में दौड़ाकर कपड़े फाड़ देंगे। छात्राओं ने बताया कि उनके साथ हास्टल के गेट पर क्लास में हर जगह आए दिन छेड़खानी होती है। कल शाम को भी त्रिवेणी हास्टल के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई। फोन करके बताया तो कार्रवाई के बजाय उल्टा छात्राओं को ही वे भला बुरा कहने लगे है और कहा कि छ बजे के बाद हास्टल के बाहर क्यों घूम रही थी। फिलहाल अभी छात्रायें कार्रवाई की मांग को लेेकर धरने पर बैठी हुई और प्रशासन इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।