• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास

Posted on: Sun, 20, Nov 2016 7:20 PM (IST)
आगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास

आगरा (कविता तिवारी) आगरा में आयोजित परिवर्तन रैली के दौरान पीएम मोदी ने फूलों से स्वागत करने से मना कर दिया। साथ ही उन्होने कानपुर के रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश भी दिए। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हादसे में बचाव कार्य अभी भी चल रहा है। और मृतकों परिजनों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत गरीब और दुर्बल लोगो को सस्ते में अच्छे मकान दिए जाएंगे। यह एक ऐसा घर होगा जिसमें बिजली, पानी, गैस की पूरी सुविधांए उपल्बध हो। आज रेलवे के अधिकारी मौजूद नहीं थे, क्योंकि उन्हे कानपुर घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा। मैं उन लोगों के साथ मिलकर रेलवे में भी कई योजनाओं के साथ सुधार करना चाहता हूं। गरीबों की रसोई पर्यावरण दृष्टि से सुरक्षित हो इसके लिए मैंने उज्जवला योजना शुरू की है। इसके तहत किसी गरीब मां को चूल्हे के आगे नहीं बैठना पडेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आगरा मेहनतकश लोगें की धरती है मै इसे नमन करता हूं। उन सभी मेहनती देशवासियों से वादा करता हूं कि मै इस देश को पूरी तरह से कालाधन से मुक्त भारत। नोटबंदी को लेकर कहा कि लकीर का फकीर नहीं हूं, देश के लिए जहां झुकना पड़ेगा वहां झुकूंगा। अभी नोटबंदी को सिर्फ दस दिन हुए है। इन 10 दिनों में बैंकों में 5 लाख करोड़ रूपये जमा किए गए। एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति जब अपनी कमाई से घर खरीदना चाहता है, तो उसे अपने सफेद धन को कालाधन जमा करने वाले अधिकारियों को देना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब हर गरीब का अपना घर होगा।

सीमापार के आर्थिक आतंकवाद को भी बहुत बड़ा झटका लग रहा है। आर्थिक आतंकवाद हमारे देश को छलनी कर रहा था। क्योकि करोडों रूपये के नकली नोट देश में भेजे गए है। यह नोट सेना के जवानों को मारने के लिए भेजे गए है। मैने कोई भी निर्णय दिखावे के लिए नहीं लिया मैने हर निर्णय देश की भलाई के ले लिया है। मैं देश के हर एक नागरिक से विनती करता हूं कि वह अपने बैंक अकाउंट में किसी के भी पैसे जमा ना कराए। देश का हर किसान रात-रात जगकर रोड पर सो कर यूरिया को पाने के लिए उसका इंतजार करता है, फिर भी उसे नहीं मिलता है। इससे निजात के लिए मैंने यूरिया की निम्न कोटिंग कर दी, जिसके कारण यूरिया से होने वाले सारी कालाबाजारी पर रोक लग गई। तो वही कैरोसिन की कालाबाजारी पर भी मैने पूरी तरह रोक लगा दी है। चंडीगढ़ एक ऐसा शहर है जहां बिजली, पानी की सुविधा पूरी तरह से उपल्बंध है। उसके बावजूद वहां जांच पड़ताल के बाद पता चला कि कैरोसिन और डीजल की फालतू सप्लाई चल रही है। डिलिंग के बारे में पता चलते ही मैनें जांच के बाद उसकी भी कालाबजारी बंद करा दी। नोट बंदी पर मैने देश से 50 दिन मांगे है, और मैं आपसे वादा करता हूं 50 दिन में सब ठीक हो जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन