• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बेंकों में नहीं पहुंची करेंसी, दिनभर रही अफरा तफरी

Posted on: Sat, 12, Nov 2016 6:48 PM (IST)
बेंकों में नहीं पहुंची करेंसी, दिनभर रही अफरा तफरी

दरभंगा: (राजेश साहू) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 की करेंसी बंद करने के बाद मची अफरा तफरी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। यहां बैंक की शाखाओं में नई करेगी न आने के कारण ग्राहकों की लम्बी लाइन लग रही है।

लोगों को करेसी बदलने के लिये घण्टों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी न हो पाने के कारण ग्राहकों मे काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बिना तैयारियों के ही सिस्टम में इतने बड़े बदलाव की घोषणा कर दी। इसे लागू करने क लिये पर्याप्त तैयारियां की गयी होती तो शायद देश भर मं अफरा तफरी का माहौल नही होता। दरभ्ंगा के सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के केवटी, औंसी शाखाओं में करेंसी आयी लेकिन अपर्याप्त होने क कारण ग्राहकों को घण्टों लाइनों में खड़ा होने के बाद भी बैंरग वापस होना पडा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: फायर स्टेशन पर तैनात आरक्षी पर यौन शोषण का आरोप GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार