• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा की शख्शियत लखनऊ में सम्मानित

Posted on: Fri, 30, Sep 2016 8:36 PM (IST)
आगरा की शख्शियत लखनऊ में सम्मानित

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्वेतांक प्रकाश और शहर के पत्रकार विनीत दुबे को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए शौर्य अवार्ड 2016 से नवाजा गया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में श्वेतांक प्रकाश और विनीत दुबे ये पुरस्कार ग्रहण किया। इस दौरान लखनऊ में रहने वाले वीर सपूतों के परिवारीजनों को भी शौर्य सम्मान से नवाजा गया।

शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर वर्ष मेले

लखनऊ गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य अकादमी भवन में शौर्य सम्मान की शुरुआत हुई जिसमें सरहद पर शहीद हुए वीर सपूतों के परिवारीजनों को शौर्य अवार्ड 2016 से नवाजा गया। उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुछ ऐसे समाजसेवी और होनहार व्यक्तित्व का सम्मान भी किया गया। जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नहीं बल्कि प्रदेश और शहर का नाम भी रोशन किया है। इस शौर्य अवार्ड से सम्मानित होकर ताजनगरी आगरा का नाम रोशन करने वालों में एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेतांक प्रकाश और शहर के वरिष्ठ पत्रकार विनीत दुबे शामिल थे।

एसएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.श्वेतांक प्रकाश विश्व के सबसे कम उम्र के विभागाध्यक्ष हैं। उनकी चिकित्सीय सेवाओं लिए शौर्य अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया। वहीं आगरा के वरिष्ठ पत्रकार विनीत दुबे को पत्रकारिता क्षेत्र में उनके दो दशकों से ज्यादा समय में किए कार्यों और कुछ विशेष सराहनीय खबरों के लिए इस शौर्य अवार्ड से नवाजा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट