• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जीआरपी इलाहाबाद द्वारा चरस की स्मगलिंग का बडा खुलासा

Posted on: Sat, 23, Apr 2016 8:06 PM (IST)
जीआरपी इलाहाबाद द्वारा चरस की स्मगलिंग का बडा खुलासा

इलाहाबाद: (शिवेश शुक्ला) विगत् रात्रि को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जी0एल0मीणा द्वारा चलाये गए अभियान के तहत व पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सी0ओ0 जी0आर0पी0 इलाहाबाद श्रीमती मोनिका चड्ढा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना जी0आर0पी0 इलाहाबाद मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एसआई कैलाशपति सिंह, कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह व क्यू0आर0टी0 टीम के कंा0 श्याम कुमार, कां0 विपुल राय, निजामुद्दीन, इरशाद अली, कांस्टेबल अमित कुमार द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर 9,10 से एक स्मगलर विशाल वर्मा पुत्र रामऔतार वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना इकदिल जनपद इटावा उ0प्र0 को ढाई किग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

उक्त चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रूपये प्रति किग्रा0 जो कुल 25 लाख रूपये कीमत की चरस बरामद हुआ। पूछताछ में बताया कि इसको मैं बिहार से लाता हूं तथा पंजाब तथा अलीगढ में सप्लाई कर देता हूं, मैं पहली बार आया था और स्मगलिंग के जरिये जल्द से जल्द अमीर आदमी बनना चाह रहा था, पता नहीं किस सुराग से आप लोगों ने मुझे पकड लिया, नहीं तो मुझे कोई पकड नहीं पाता। पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद द्वारा क्यूआरटी टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया। जीआरपी की सर्तकता के दृष्टिगत तस्कर काफी घबराये हुये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।