• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इलाहाबाद में छिड़ी पोस्टर जंग, लोगों ने बताया ओछी हरकत

Posted on: Sun, 12, Jun 2016 8:38 PM (IST)
इलाहाबाद में छिड़ी पोस्टर जंग, लोगों ने बताया ओछी हरकत

इलाहाबाद: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के दौरान शहर में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर युद्ध छिड गया है। के. पी. कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल स्थानीय परेड मैदान पर परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन तट पर स्थित इस शहर के हर गली चैराहों पर कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के झंडे बैनर छाए हुए थे मगर रात सपा कार्यकर्त्ताओं ने सूबे की अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते पोस्टर और होर्डिग लगानी शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रात पोस्टर और होर्डिग लगाने को लेकर भाजपा और सपा समर्थित कुछ युवा आमने सामने आ गए थे मगर पुलिस के समय रहते हस्तक्षेप करने से मामला शांत हो गया। परिवर्तन रैली को लेकर सपा नेताओं का कहना है कि सूबे में परिवर्तन की कोई गुंजाइश नही है। अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। ऐसे में मोदी की परिवर्तन रैली मात्र एक छलावा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की रैली पूरी तरह विफल रहेगी। वही कुछ प्रबुद्धजनो ने इसे ओछी हरकत करार दिया है।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत