• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पैतीस हजार करोड़ रुपए का हुआ पूंजी निवेश

Posted on: Sat, 23, Dec 2023 5:28 PM (IST)
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पैतीस हजार करोड़ रुपए का हुआ पूंजी निवेश

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। औद्योगिक दृष्टि से प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा भरुच जिला आने वाले दिनों में केमिकल व प्रेट्रोकेमिकल क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए कूच कर रहा है। जीएन एफसी,जीएस एफसी व एल एनजी प्रेटोनेट सहित अन्य कं पनियों ने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की हाजिरी में भरुच सहित राज्य में काम करने के लिए पैतीस हजार करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया।

शनिवार को भरुच शहर के कालेज रोड पर स्थित हयात होटल में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ, केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया, राज्य के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत,वित्त मंत्री कनू देसाई सहित उद्योग जगत के लोग उपस्थित रहे। वाईब्रेंट गुजरात की प्रीईवेंट समिट में केमिकल्स एवं प्रेट्रो केमिकल्स में वैश्विक सहयोग व व्यापार के अवसर व इस क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले प्रवाह व नवीन प्रणाली सहित विविध विषयों पर विस्तार के साथ चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि भरुच जिले के दहेज व वागरा में पीसीपीआईआर की स्थापना की गई है।केमिकल व प्रेट्रो केमिकल के क्षेत्र की विविध कंपनियाँ यहा पर व राज्य में मिलाकर कुल पैतीस हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश की जिसमें से पचहत्तर प्रतिशत राशि का निवेश भरुच जिले में होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़