• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया पोषण माह का उद्घाटन

Posted on: Wed, 27, Sep 2023 9:47 PM (IST)
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया पोषण माह का उद्घाटन

सिद्धार्थ नगर 27 सितम्बर। राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में विकास भवन में राष्ट्रीय पोषण माह का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा लगायी गयी पोषण से सम्बंधित सामग्री एवं रंगोली का अवलोकन किया गया।

इसके पश्चात उन्होने ने अम्बेडकर सभागार में आशा, आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। इसमें आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यमंत्री को पोषण के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया जिसकी उन्होने सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण के प्रति बेहद गम्भीर हैं। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया है। गरीब परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते थे उनको आंगनबाड़ी केन्द्रों में दाखिला देकर अच्छी शिक्षा प्रदान कर निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पोषाहार सभी लाभार्थियों को पहुंच जायेगा तभी हम देश को कुपोषण मुक्त बना सकते हैं। पोषण अभियान में श्री अन्न को भी शामिल करें और लोगों को इसके बारे में बतायें। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने सभी को पोषण अभियान के लिए शपथ दिलाया। उन्होने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 06 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। सैम बच्चों को पोषाहार पोटली वितरित किया गया। पोषण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 बच्चों, कन्या सुमंगला योजना के 11लाभार्थियों तथा 03 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण