• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया था इण्टर का छात्र नितिन, किया सुसाइड

Posted on: Tue, 30, Jan 2024 9:51 AM (IST)
साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया था इण्टर का छात्र नितिन, किया सुसाइड

यूपी डेस्कः कानपुर के अर्मापुर में इंटर के छात्र नितिन के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। पता चला है कि नितिन ने सुसाइड करने से ठीक पहले 50 हजार रुपए का ऑनलाइन लोन लिया था। इतना ही नहीं सट्‌टा और गेम में हारे पैसे की भरपाई के लिए ऑनलाइन कमाई का भी प्रयास कर रहा था, लेकिन वह और फंसता चला गया। वह साइबर ठगों के चक्रव्यूह में फंस चुका था।

थोड़ा थोड़ा करके दो-चार हजार रुपए उसकी कमाई हुई। लेकिन पिता के अकाउंट से मोटी रकम कट गई। पिता की डांट से बचने के लिए छात्र ने सुसाइड कर लिया। डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि 15 जनवरी को लापता हुए छात्र नितिन ने अर्मापुर नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया था। बीते रविवार को उसका शव दादा नगर नहर में बरामद हुआ और सोमवार को परिवारीजनों ने कपड़े व जूतों से पहचान की है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि छात्र ही माता-पिता का बैंक अकाउंट हैंडल करता था। इसी का फायदा उठाकर उसने कमाई के चक्कर में गैंबलिंग यानी ऑनलानइ जुआ और गेम खेला और लाखों रुपए हार गया।

अभी तक करीब 65 हजार रुपए की डिटेल मिली है। यह कोई पहली बार नहीं था, इससे पहले भी कई बार वह पैसा हारा था तो ऑर्डनेंस कर्मी पिता नितेश कुमार ने फटकार लगाई थी। तब बेटे ने सॉरी बोला था कि अब कभी वह इस तरह की हरकत नहीं करेगा। लेकिन वह फिर से लालच में फंसकर रुपए हारा तो उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इसकी भरपाई कहां से करेगा। सुसाइड करने से ठीक पहले उसने ऑनलाइन 50 हजार रुपए का ऑनलाइन लोन भी लिया था। सट्‌टे व गेम में हारी रकम की भरपाई करने के चक्कर में वह और दलदल में धंसता चला गया। इससे वह इतनी बुरी तरह टूट गया कि उसने सुसाइड कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार