• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ

Posted on: Thu, 28, Mar 2024 4:46 PM (IST)
पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ

बस्ती, 28 मार्च। गौर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे एक दिवसीय भ्रमण पर हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जैनेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के 100 बच्चे राष्ट्रीय आविष्कार शैक्षिक भ्रमण के तहत गोरखपुर के तारामंडल, रामगढ़ताल, गोरखनाथ मंदिर, चिड़ियाघर तथा कबीर मठ का दर्शन करेंगे। उनकी जिज्ञासा शांत करने तथा उन्हे नियंत्रित करने हेतु 18 कुशल अध्यापक भी साथ हैं।

बीईओ जैनेन्द्र कुमार ने कहा शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को ही नही बल्कि अध्यापकों को भी परिपक्व बनाते हैं। इससे रोचक ढंग से पढ़ाने का ज्ञान प्राप्त होता है। साथ ही बच्चों की तार्किक क्षमता और व्यवहारिक ज्ञान में भी वृद्धि होती है। उन्होने कहा पुस्कतें केवल सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, जबकि भ्रमण से व्यवहारिक रूप से परिपक्व बनाते हैं। मॉडल प्राथमिक मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा सरकार की यह योजना सराहनीय है जिसके तहत बच्चों को विद्यालय परिसर से निकलकर भ्रमण का अवसर मिलता है। बच्चों के साथ जाने वाले अध्यापकों में प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार पाण्डेय, रामगोपाल पाठक, जनार्दन शुक्ला, अनिल सिंह, विनोद यादव, उमा पांडे, ए सूर्य प्रकाश, दिलीप यादव, जितेंद्र कुमार, मनोज आदि शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।