• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दो डगामार बसों में सवारी बैठाने को लेकर विवाद, एक युवक की मौत 2 घायल

Posted on: Sun, 25, Sep 2022 9:35 PM (IST)
दो डगामार बसों में सवारी बैठाने को लेकर विवाद, एक युवक की मौत 2 घायल

संत कबीरनगरः जिले में डग्गामार बस में सवारी बैठाने को लेकर हुये विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गयी, जबकि दो घायलैं। महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगौतीपुर निवासी इसरार अहमद एक प्राइवेट बस का ड्राइवर है। जो धनघटा- नाथनगर से सवारी लेकर बस्ती होते हुए लखनऊ के लिए जाता है। रविवार को सवारी बैठाने को लेकर एक अन्य प्राइवेट बस वैभव मेल के ड्राइवर और इसरार अहमद से कहासुनी और हाथपाई हो गई।

इसरार ने इसकी जानकारी अपने बेटों को दे दी। वैभव मेल बस ड्राइवर गाड़ी लेकर आगे निकला था कि दूसरे बस के ड्राइवर इसरार के बेटों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया। इस दौरान महुली और छिंतहीं के बीच युवकों ने ड्राइवर को साइड से डंडा लेकर रोकना चाहा। वैभव मेल के ड्राइवर ने बाइक सवार युवकों को साइड से टक्कर मार दी। जिससे बस की चपेट में आने से 16 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र इसरार अहमद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि इसमें अताउल्लाह पुत्र इसरार और सनाउल्लाह पुत्र इसरार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल नाथनगर भेजा गया। मौके पर पहुंची नाराज भीड़ ने बस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन कंडक्टर को ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को समझाते हुए हंगामे को शांत कराया। मामले में पीड़ित इसरार के तहरीर पर मुकदमा किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट