• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आयकर भरने वाले छह हजार से ज्यादा किसानों से वापस लिया गया 5.47 करोड़ रुपया

Posted on: Sun, 31, Jul 2022 10:49 AM (IST)
आयकर भरने वाले छह हजार से ज्यादा किसानों से वापस लिया गया 5.47 करोड़ रुपया

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच जिले में आयकर भरने वाले छह हजार से ज्यादा किसानों को प्रदान किए गए 5.47 करोड़ रुपए की राशि को सरकार ने वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री किसान योजना का अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया जिससे किसानों में खलबली मची देखी जा रही है। सरकार की इस योजना के तहत भरुच जिले में 1.86 लाख से ज्यादा किसानों का पंजीकरण हुआ है।

इसमें किसानों की ई केवायसी का काम भी 68 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है, वहीं सरकार के आयकर विभाग के ध्यान में बात आने पर एैसे किसान जो कर भरते हैं व इसके बाद भी उनके खाते में सहायता राशि के रुपए की किश्त पड़ी है एैसे किसानों के खाते में से अभी तक 5.47 करोड़ रुपए की राशि को रिफंड लिया गया है। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इसमें किसान खातेदार परिवारों को वर्ष में 2-2 हजार रुपए की तीन किश्त मिलाकर कुल छह हजार रुपया की सम्मान सहायता प्रदान की जाती है।

भरुच जिले में कुल 1.86 लाख से ज्यादा किसान है जिनकी ई केवायसी का काम एक तरफ चल रहा है। जिले में अभी तक 68 प्रतिशत किसानों का ई केवायसी किया जा चुका है। वहीं सरकार की ओर से प्रदान की गई सम्मान निधि का लाभ कुछ कर भरने वाले किसानों द्रारा भी लिए जाने की बात सामने आने के बाद आयकर विभाग ने भी अपनी जांच की व जिले में कुल छह हजार से ज्यादा आयकर भरने वाले किसानों ने भी इस स्कीम का लाभ लिया की बात ज्ञात हुई। इसके बाद आयकर विभाग ने 5629 किसानों के पास से 5.09 करोड़ रुपया रिकवर किया।

इसके साथ ही साथ जिले के 383 किसान जो सरकारी नौकरी व अन्य किसी स्थान पर अच्छी नौकरी कर रहे हैं उन्होने भी स्वैच्छिक रुप से अपने खाते में पड़े सम्मान निधि के कुल 37.92 लाख रुपया का रिफंड किया। साल में प्रदान किया जाता है 111 करोड़ रुपयाः-भरुच जिले में 1.86 लाख से ज्यादा किसान हैं। किसान सम्मान निधि के तहत जिले के 1.86 लाख किसानों को लगभग 111 करोड़ रुपया प्रदान किया जाता है। किसानों को चरणबध्द रुप से तीन किश्त में सीधे सीधे खाता में रुपया प्रदान कर दिया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।