• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ढाबे नी दबंगई भारी पड़ी, पहुंच गये सलाखों के पीछे

Posted on: Wed, 26, Feb 2020 11:47 PM (IST)
ढाबे नी दबंगई भारी पड़ी, पहुंच गये सलाखों के पीछे

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली में दबंगो को एक ढाबे में दबंगई करना भारी पड़ गया, पुलिस ने उन्हें दबोचकर सलाखों के पीछे पहुचा दिया। यह दबंग मुफ्त में खाना न देने पर आए दिन ढाबे में दबंगई करते थे, काफी उधारी होने के चलते ढाबा मालिक ने जब मना किया तो इन्होंने दबंगई शुरू कर दी। मामला रायबरेली के मिल एरिया के रतापुर में संचालित श्यामू ढाबे का है।

रोटी पैक कराने की बात पर अड़े स्कॉर्पियो सवार युवकों ने ढाबा मालिक व उनके कर्मियों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के उद्देश्य से अवैध असलहे लहराए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत ढाबा पहुंचकर विवाद कर रहे तीन युवकों को दबोच लिया। उनके पास से एक रिवॉल्वर और पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं। श्यामू ढाबा पर देर रात दो युवक रोटी पैक कराने आए थे। रात ज्यादा होने के कारण उन्हें मना कर दिया गया। जिस पर काफी गालीगलौज हुआ था। वही युवक फिर से अपने साथियों के साथ आए और फिर रोटी पैक करने के लिए कहा।

फिर उन्हें मना कर दिया गया तो मारपीट शुरू हो गई। तभी वहां पुलिस आ गई। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं ने प्रेस वार्ता में बताया कि उक्त ढाबे पर कुछ युवक खाना खाने पहुंचे। तभी वहां विवाद हुआ। पुलिस ने मीत सिंह पुत्र रामेंद्र सिंह निवासी पिडारी खुर्द थाना महराजगंज, आयुष सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी बारा थाना डीह और कुलदीप सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी गणेश नगर, मिल एरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इनमें मीत सिंह के खिलाफ हरचंदपुर में पहले से बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इस कार्रवाई में प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनाथ यादव, एसआइ राज किशोर अग्निहोत्री, पंकज सोनकर, भारत सिंह तोमर की अहम भूमिका रही। ढाबा मालिक हिमांशू चौधरी की तहरीर पर अभिषेक सिंह, अंकुर सिंह, मीत सिंह, कुलदीप सिंह, आयुष सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से चार लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत