• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

साथी की मौत से गुस्साये कांवड़ियों ने लगाया जाम

Posted on: Wed, 19, Feb 2020 1:04 AM (IST)
साथी की मौत से गुस्साये कांवड़ियों ने लगाया जाम

उत्तराखण्ड ब्यूरोः (कुन्दन शर्मा) काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में आज दोपहर रोडवेज बस से कुचलकर रुद्रपुर खेड़ा निवासी एक कांवरिये की दर्दनाक मौत हो गई। साथी की मौत से गुस्साए कांवरियों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और जाम खुलवाने के लिए कांवरियों को मनाने में लगा रहा।

दुर्घटना कर भाग रही रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2038 को रुद्रपुर थाना क्षेत्र में पकड लिया गया। घटनास्थल पर आक्रोशित कांवरियों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया। जसपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंच गए तथा अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने कांवड़ियों को काफी समझाया लेकिन कोई असर नहीं रहा। दुर्घटना में कांवरिये की मौत को लेकर साथी कांवरियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था। दुर्घटना के चार घंटे से हाईवे पर जाम को खुलवाने में पुलिस प्रशासन को देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी।

उप जिलाधिकारी एएसपी, एसपी रुद्रपुर देवेंद्र पींचा और कोतवाल मौके पर आक्रोशित कांवरियों को जाम खोलने के लिये समझाते रहे। वहां मौजूद कांवरियों ने प्रशासन के सामने ही पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और पुतला फूंका। कांवरियों का कहना है कि उत्तराखंड में कांवरियों के रास्ते पर पुलिस की ओर से कोई सुचारू व्यवस्था नहीं है जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन चेता और आनन-फानन में कांवरियों के आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस के जवान तैनात किये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत