• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

3 न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरोना पाजिटिव, दो दिन के लिये कचहरी बंद

Posted on: Tue, 14, Jul 2020 6:02 PM (IST)
3 न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरोना पाजिटिव, दो दिन के लिये कचहरी बंद

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) जनपद में आज 3 जजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई है। इससे पहले फैजाबाद कचहेरी के दो वकील भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। बार ऐशोसियेशन के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने 14 व 15 जुलाई को कचहेरी बंद करने का आदेश भी पारित कर दिया है। पूरे देश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इसके साथ ही अयोध्या जनपद में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किये गये बुलेटिन के अनुसार जनपद में कुल 15 पॉजिटिव मरीज आये हैं जिनमें से 3 न्यायिक अधिकारी भी हैं। इसके अलावा शहर के सिविल लाइन स्थित हौसिला नगर व नगर निगम क्षेत्र के पर्सिया खुर्द व तहसील सोहावल के पूरे महनवा व पूरा बाजार ब्लाक के बैसिंग में भी एक मरीज मिले हैं। आज जारी बुलेटिन में बताया गया कि जनपद में अब तक कुल मिलाकर 460 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 302 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और अभी भी 153 कोरोना के एक्टिव मरीज जनपद में हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन में यह भी बताया गया कि आज कुल 838 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और आज 672 लोगों का सैम्पल स्वास्थ विभाग द्वारा लिया गया। जनपद में न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि अब शहरी क्षेत्र में भी लगातार मिल रहे मरीजों के बावजूद भी आम तौर पर देखा जा रहा है कि आज भी लोग इस बीमारी को गम्भीरता से नहीं ले रहें है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, कोविड 19 से बचने के उपायों का आज भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं। शासन द्वारा प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लाकडाउन करन के फैसले के बाद आज जिलाधिकारी ने पुराने रोस्टर को बललने के साथ ही बृहस्पतिवार की साप्ताहिक बंदी को खत्म करते हुये सप्ताह में पाँच दिन सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया। मीडिया दस्तक परिवार लगातार यही अपील करता चला आ रहा है कि कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।