• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने पर लोगो को देना होगा पांच सौ रुपए का जुर्माना

Posted on: Sat, 25, Mar 2023 2:07 PM (IST)
सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने पर लोगो को देना होगा पांच सौ रुपए का जुर्माना

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच शहर में सफाई के लिए तय किए गए चालीस किमी के रुट पर कचरा डालने वाले तथा ब्यूटी फाई की गई दीवालों को गंदा करने पर लोगो को पांच सौ रुपए का दंड भरना होगा। इसी तरह से इस इलाके में खुले में लघुशंका व शौच क्रिया करने वाले लोगो के पास से ढाई सौ रुपया दंड के रुप में वसूला जायेगा।

दंड वसूलने की कार्यवाही की शुरुआत एक अप्रैल से शुरु की जायेगी। भरुच शहर को रहने लायक,देखने लायक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से माय लिवेबल भरुच नामक प्रोजेक्ट को चलाया जा रहा है। इसके तहत जाडेश्वर चौराहे से दहेगाम चौराहा,नर्मदा चौराहे से दहेगाम चौराहा तथा शहरी इलाके के रास्ते को पसंद किया गया है। वर्तमान में भरुच शहर के साथ नंदेलाव, भोलाव व जाडेश्वर इलाके के कुल चालीस किमी के रास्तों की नियमित सफाई कर उसे स्वच्छ रखने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में विविध दीवालों का ब्यूटीफि केशन भी कराया गया है।

अब इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से दंड का प्रावधान किया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इस चालीस किमी के इलाके में कचरा फे केगा व दिवालों को गंदा करता हुआ पाया गया तो पांच सौ रुपए के दंड का भागी होगा। इसके अलावा इस इलाके मे सार्वजनिक स्थान पर लघुशंका करने व शौच क्रिया करते पकड़े जाने पर व्यक्ति के पास से 250 रुपया दंड के रुप में वसूल किया जायेगा। एक अप्रैल से लोगो की हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जायेगी व गलती करने पर दंड वसूल किया जायेगा।

कैमरे से होगी निगरानी

जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा ने कहा कि भरुच शहर के चालीस किमी के रास्तो की नियमित सफाई कराई जा रही है। शहर स्वच्छ रहे इसके लिए 250 रुपए से लेकर 500 रुपए तक का न्यूसंस चार्ज प्रशासन लेकर आ रहा है। एक अप्रैल से सघन मोनिटरिंग कर लोग सार्वजनिक स्थान पर कचरा न डाले इस पर नजर रखी जायेगी। आने वाले दिनों में कैमरा भी लगाया जायेगा। भरुच शहर स्वच्छ रहे व लोगो मे जागरुकता आये इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

तैनात की गई है ऐंटी गार्बेज टीम

भरुच जिला प्रशासन की ओर से एक अप्रैल से दंड की वसूली की जायेगी वहीं प्रारंभिक चरण में छह सदस्यों की ऐंटी गार्बेज टीम बनाई गई है व जहाँ पर लोग सार्वजनिक स्थान पर कचरा लाकर ज्यादा फेंकते हैं वहा पर तैनात किया गया है। ऐंटी गार्बेज टीम छह स्थानों पर तैनात की गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।