• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

प्रकृति ने किया श्रंगार, आदिवासी इलाके में मन मोह रहे हैं लाल रंग के टेसू के फूल

Posted on: Wed, 22, Feb 2023 10:31 AM (IST)
प्रकृति ने किया श्रंगार, आदिवासी इलाके में मन मोह रहे हैं लाल रंग के टेसू के फूल

भरुच, नर्मदा (बीके पाण्डेय)। भरुच व नर्मदा जिले के आदिवासी इलाके में लगे टेसू के पेड़ व उनके लाल फूल लोगो को मोहित कर रहे हैं। भरुच जिले की झगडिया तहसील के तलोदरा गांव में टेसू के एक हजार से पंद्रह सौ पेड़ लगे हुए हैं व इन पर खिले लाल रंग के पुष्प लोगो को बरबस अपनी तरफ आर्कषित कर रहे हैं। गर्मी के मौसम की शुुरुआत होते ही टेसू के फूल लोगो को लुभाने का काम कर रहे हैं।

भरुच जिले के झगडिया,वालिया तहसील के आंतरिक गांवों में टेसू के फूल को आदिवासियों की ओर से खजाना माना जाता है। इस इलाके में रहने वाले लोग टेसू के फूल को काफी प्यार करते हैं। इलाके में टेसू के फूलों के नीचे धरा पर गिरने पर पूरी धरती एैसी दिखती है जैसे किसी ने लाल कारपेट बिछा दिया है। भरुच व नर्मदा जिले में होली के आने से पहले प्रकृति ने अपना श्रृंगार कर लिया है। टेसू का फूल आर्युवेद की दृष्टि से भी काफी उपयोगी माना जाता है।

टेसू के फूल को पानी में डालकर स्नान करने से गर्मी के सीजन में लू से बचाव होता है। टेसू का फूल चर्म रोग के साथ अतिसार व अन्य रोगों में भी काफी उपयोगी साबित होता है। पुराने समय में टेसू के फूल से होली खेलने का प्रचलन था मगर आज के आधुनिक समय में केमिकलयुक्त रंगो के आ जाने से लोग टेसू के फूल से होली खेलना भूल गये हैं। कहा जाता है कि इसके फूल को सूखाकर उसे पीसकर रंग बनाया जाता है जो स्वास्थय के लिए काफी लाभदायक होता है। भरुच जिले के आंतरिक गांवों में लोग आज भी टेसू के गुणों को समझते हुए टेसू के रंगों के साथ खूब उत्साह के साथ होली पर्व मनाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म