• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

पीएनबी की शाखा से 15 लाख लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

Posted on: Thu, 25, Aug 2022 4:54 PM (IST)
पीएनबी की शाखा से 15 लाख लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

बिहार डेस्कः मोतिहारी में गुरुवार को बदमाशों ने हथियार के दम पर पंजाब नेशनल बैंक से 15 लाख रूपये लूटकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। वे गन्ने के खेत में छिपे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अपराधियों को जब लगा कि बचने का कोई रास्ता नहीं है तो उन्होंने पैसे से भरा बैग सामने रख दिया और सरेंडर कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की।

मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के संटहा चौक स्थित पीएनबी बैंक का है। रोज की तरह खुला था। खाताधारक पैसे की जमा-निकासी कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियार बंद 6 अपराधी बैंक में घुसे। कर्मचारियों को गनप्वाइन्ट पर लिया। कैशियर से पैसा लूट कर जैसे ही अपराधी बैंक से बाहर निकले। बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी, रत्न लाल, राजेश चौरसिया, मुकेश कुमार, रवि कुमार आदि बैंक कर्मी ने हिम्मत जुटा कर एक अपराधी का पीछे किया।

खुद को फंसता देख अन्य अपराधी वहां से भाग गए और वह पकड़ा गया। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि एक अपराधी पास के ही गन्ने के खेत में छिपे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ ने पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेत से लूट के 15 लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की पिटाई भी की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।