• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिक्षिका सुंप्रिया वर्मा हत्याकांड का खुलासा, नाबालिंग से सम्बन्ध बनाती थी 32 साल की टीचर, पीछा छुड़ाने के लिये उतारा मौत के घाट

Posted on: Sun, 03, Jul 2022 11:56 PM (IST)
शिक्षिका सुंप्रिया वर्मा हत्याकांड का खुलासा, नाबालिंग से सम्बन्ध बनाती थी 32 साल की टीचर, पीछा छुड़ाने के लिये उतारा मौत के घाट

अयोध्या, ब्यूरो। अपने देह की प्यास बुझाने के लिये 32 साल की टीचर सुप्रिया वर्मा 16 साल के नाबालिग छात्र पर दबाव बनाती थी। दोनो के बीच गुपचुप तरीके से दो साल से ये रिश्ता चला आ रहा था। हालांकि नाबालिग प्रेमजाल से छुटकारा पाना चाहती थी। लेकिन टीचर उसे कुछ वीडियोज दिखाकर ब्लैकमेल करती थी और उससे शारीरिक संबध बनाती थी। नाबालिग टीचर के पड़ोस में ही रहता था।

इस नाजायज रिश्ते से तंग आकर उसने 1 जून को धारदार नुकीले राड से गोदकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुये नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल किया गया राड भी बरामद कर लिया गया। मृतका सरकारी स्कूल में टीचर थी। घटना के दिन उसके पति और मां बैंक से पैसा निकालने गये थे, इसी बीच पहुंचे नाबालिग ने खौफनाक कदम उठाते हुये शिक्षिका से हमेशा के लिये छुटकारा पाने के लिये उसकर बेरहमी से कत्ल कर दिया।

डीआईजी एसके सिंह ने पत्रकारों के सामने मामले का खुलासा करते हुये कहा कि इस मामले का खुलासा करने के लिये पुलिस ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चूंकि हत्यारोपी और टीचर के बीच फोन पर बातें नही होती थीं और न ही सोशल मीडिया पर। आरोपी ने मामले से ध्यान भटकाने के लिए इसे लूट का शक्ल दिया था। हत्या के बाद नाबालिग आरोपी ने अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान की चोरी की थी। उसके पास से लूटे गए सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक शिक्षिका संबंध बनाए रखने के लिए नाबालिग प्रेमी पर दबाव डाल रही थी।

नाबालिग प्रेमी ने बदनामी के डर से बचने के लिए इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। पुलिस का ये भी दावा है कि टीशर्ट से आरोपी की पहचान संभव हो पाई। सुप्रिया वर्मा के घर के बाहर थोड़ी दूर पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध लड़का सफेद और ब्लैक रंग की टी-शर्ट में नजर आया। पुलिस ने दुकानदारों से उस टीशर्ट के बारे में पूछताछ की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से मेल करके उस टी-शर्ट के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद फ्लिपकार्ट से पता चला कि यह टी-शर्ट उनके यहां की है। इसे अयोध्या में इस एड्रेस पर डिलीवर किया गया है। पुलिस उस एड्रेस पर पहुंची तो आरोपी छात्र मौके से भागने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण