• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दीवाली से पहले अयोध्या को 35.31 करोड़ की सौगात, बदलेगी 16 वार्डों की तस्वीर

Posted on: Mon, 25, Oct 2021 9:19 AM (IST)
दीवाली से पहले अयोध्या को 35.31 करोड़ की सौगात, बदलेगी 16 वार्डों की तस्वीर

अयोध्या, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीवाली से पहले अयोध्या को 35.31 करोड़ रुपये की सौगात दिया है। इस धन से श्रीराम जन्मभूमि के आसपास के 16 वार्डों की तस्वीर बदलने की तैयारी है। यहां बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सड़क, गली, नाली और अन्य जरूरी निर्माण कराया जाएगा। बजट की पहली किस्त के रूप में 17.65 करोड़ रुपये दे दिया गया है। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इन वार्डों में काम कराने के लिए डिटेल्ड स्टीमेट, डिजाइन, काम की मात्रा, काम की दरें व लागत को समक्ष स्तर से स्वीकृत कराया जाएगा। काम की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था अयोध्या विकास प्राधिकरण की होगी। विकास प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि काम तय समय पर पूरे हो जाएं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।