• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बगैर मान्यता के चल रहा है एचआर कानवेंट स्कूल, मनमानी के आगे आत्मसमर्पण कर चुका है जिला प्रशासन

Posted on: Sat, 11, Dec 2021 3:34 PM (IST)
बगैर मान्यता के चल रहा है एचआर कानवेंट स्कूल, मनमानी के आगे आत्मसमर्पण कर चुका है जिला प्रशासन

संतकबीर नगर, उ.प्र.। जिला मुख्यालय पर स्थित एचआर इण्टर कालेज के भवन में वर्षों से अनाधिकृत रूप से एचआर कानवेन्ट स्कूल के नाम से एक दूसरा स्कूल संचालित किया जा रहा है। यह स्कूल कम अराजक तत्वों का अड्डा ज्यादा है। स्कूल को शिक्षा विभाग से मान्यता नही मिली है, एचआर इण्टर कालेज की वर्षों पुरानी ख्याति के नाम पर यहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। हैरानी की बात ये है कि जिला प्रशासन सहित महकमे के सभी आला अधिकारियों को ये पता है कि स्कूल को शासन से मान्यता नही मिली है, फिर भी स्कूल संचालकों की ऊंची रसूख के आगे प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

यही कारण है कि मनमानियां चरम पर पहुंच गयी हैं। अराजकता का ये आलम है कि पिछले दिनों यहां की एक शिक्षिका संग इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ने अश्लील हरकत की। शिक्षिका की माने तो विरोध करके उसने आपको बचाया वरना हादसा हो सकता था। इसी आरोप में शिक्षिका के करीबियों ने विगत दिनों प्रधानाचार्य की सरेराह जमकर कुटाई कर दी, कई जगह उन्हे फ्रैक्चर हो गया। मार पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन शिक्षिका को मुकदमा दर्ज कराने के लिये सत्ताधारी नेताओं से सिफारिश करनी पड़ी।

अंततः पुलिस ने मुकदमा किया लेकिन आरोपियों की ऊंची पहुंच ने पुलिस अफसरों के हाथ भी बांध रखा है। अब पीडित शिक्षिका न्याय के लिये दर दर भटकर रही है। सूत्रों पर भरोसा करें तो ऐसी हरकतें यहां आये दिन होती है। अल्प वेतन पर शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति करके उनका शोषण किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अवैध तरीके से संचालित स्कूल के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगे या रसूख के दबाव या रिश्वत की लालच में यूं ही अपने फर्ज से गद्दारी करते रहेंगे ? इसका जवाब जानने के लिये मीडिया दस्तक ने डीआईओएस के मो.न. 9454457352, 7309905276 पर काल किया। इसमे 9454457352 नेटवर्क से बाहर था और 7309905276 पर उन्होने फोन रिसीव नही किया। कुछ देर बाद वापस करके उन्होने कहा मामले की जांच करायेंगे, अवैध संचालन पाया गया तो कार्यवाही करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।