• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधायक निवास में नौकर की संदिग्ध मौत, तरह तरह की चर्चायें

Posted on: Sun, 17, Jan 2021 8:00 AM (IST)
विधायक निवास में नौकर की संदिग्ध मौत, तरह तरह की चर्चायें

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) सत्ता दल के एक विधायक के शहरी निवास पर नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना कैण्ट क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा की बतायी जा रही है, जहां शुक्रवार की शाम घर में अलाव तापते समय वहां काम करने वाले व्यक्ति जगदम्बा पुत्र रामबली निवासी बढ़ई का पुरवा गंभीर रूप से जल गया।

गंभीर अवस्था में शुभम पुत्र हरीशचंद्र निवासी उपरोक्त ने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नौकर की मौत की खबर सुनते ही मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ अपने साथियों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। आनन-फानन में पंचनामा और देर रात शव का पोस्टमार्टम मामले को संदेह के घेरे में डाल दिया। इस मामले में विधायक के कुछ करीबियों की मानें तो मृतक जगदम्बा शराब का आदी था जो अधिक शराब पीने के बाद अलाव के समीप बैठा और अचानक उसमें गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया।

करीबियों के अनुसार जिस समय की यह घटना है उस समय अलाव के आस-पास घर का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसके चलते यह घटना हुई। वहीं दूसरी ओर शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के अनुसार जगदम्बा का शव सौ प्रतिशत जल चुका था, हालांकि उन्होंने मृतक के शरीर में पीएम के दौरान एल्कोहल की पुष्टि नहीं की है। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने मेमों में दर्शाए गये मोबाइल नंबर पर जानकारी लेनी चाही तो वह नंबर बंद मिला, वहीं इसी पूरे मामले को लेकर जब विधायक बाबा गोरखनाथ से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नहीं उठा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।