• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

परिवार नियोजन की सेवाओं के प्रति जागरुक करेगा खुशहाल परिवार दिवस

Posted on: Sat, 19, Jun 2021 7:36 PM (IST)
परिवार नियोजन की सेवाओं के प्रति जागरुक करेगा खुशहाल परिवार दिवस

संतकबीरनगरः आमजन को परिवार नियोजन की सेवाओं से जोड़ने तथा उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्‍य से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन जनपद की 28 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर सोमवार को किया जाएगा। इनमें जनपद के दो शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भी शामिल हैं। हर माह की 21 जून को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस के दौरान सभी स्वास्थ्य इकाइयों को सभी लॉजिस्टिक के साथ मौके पर मौजूद रहने को कहा गया है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. मोहन झा ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद से तथा उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के तकनीकी सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। इसमें हौसला साझेदारी के तहत कार्य कर रहे निजी चिकित्सालयों को भी आयोजन से जोड़ा गया है। चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है कि इस मौके पर प्रयास किया जाए कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वाले दम्पत्ति का स्वास्थ्य इकाइयों पर सम्मान हो और उनके अनुभव भी साझा किये जाएं।

शत-प्रतिशत साधन की उपलब्धता होगी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. मोहन झा ने बताया कि शासन से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार परिवार नियोजन की साधनों की सभी इकाइयों पर शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इस बार लाभार्थियों में भी दस फीसदी बढ़ोत्तरी करने का प्रयास है। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। हौसला साझेदारी के तहत स्‍पर्श हास्पिटल भुजैनी में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म