• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में रेलवे का सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Posted on: Fri, 19, Apr 2024 11:44 PM (IST)
देवरिया में रेलवे का सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। रिश्वतखोरों पर आदित्यनाथ योगी कर सरकार को कोई नियंत्रण नही है। हैरानी है कि एक योगी के कार्यकाल में रिश्वतखोरी कई गुना बढ़ गई है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर का है। यहां रेलवे स्टेशन के आवास से बुधवार की रात रेलवे कर्मचारी के स्थानान्तरण के बाद कार्यमुक्त करने के नाम पर 20 हजार रूपये घूस लेते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार को रंगे हाथ सीबीआई ने गिरफ्तार किया।

इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। संजय गोरखपुर का रहने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत सलेमपुर जंक्शन में तैनात रेल ट्रैकमैन चंद्रकेश सलेमपुर में करीब एक वर्ष से तैनात हैं। इस बीच उसका मुरादाबाद स्थानान्तरण हो गया है, लेकिन सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार को रिलीव (कार्यमुक्त) नहीं कर रहा था। कार्य मुक्त करने के लिए 50 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था। कई बार पीड़ित चंद्रकेश ने कुछ कम लेने की बात कही और गिड़गिड़ाया भी, लेकिन रेलवे अधिकारी संजय पर इसका असर नहीं पड़ा। परेशान चंद्रकेश ने इसकी शिकायत सीबीआइ की शाखा लखनऊ में कर दी। इसके बाद सीबीआई के डिप्टी एसपी लखनऊ विपिन कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई। बुधवार की रात सीबीआई की टीम सलेमपुर पहुंची और बीस हजार रुपए एडवांस रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आरोपी संजय को उसके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ लखनऊ लेकर चली गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।