• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस्ती में 03 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, नगदी व सामान बरामद

Posted on: Tue, 09, Apr 2024 1:02 PM (IST)
बस्ती में 03 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, नगदी व सामान बरामद

बस्ती, 09 अप्रैल (जीशान हैदर)। स्वाट टीम व सोनहा पुलिस के संयुक्त प्रयास से चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को चोरी की 14,500 नगदी व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से नगदी सहित हेक्सा ब्लेड, जैक राड, पेचकश, 12 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व एन्ड्राइड मोबाइल बरामद किया गया।

चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक सिद्धार्थनगर जिले के उसका थाना क्षेत्र का मथुरानगर निवासी कृष्ण मोहन साहनी पुत्र श्रीराम साहनी दूसरा महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र का बेसलड़ निवासी विजय चौहान पुत्र विरेन्द्र चौहान और तीसरा सिद्धार्थनगर के उसका थाना क्षेत्र का खजुरिया निवासी साजन गौंड़ पुत्र संतराम गौंड़ है। इन्हे न्यायालय रवाना किया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ सोनहा थाने में चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस चोरी के मामलों में इनकी तलाश कर रही थी।

क्या है मामला

10 मार्च की रात्रि को मलपुरवा भारत पेट्रोल पंप के आफिस में रखी आलमारी को तोड़कर 104518 रुपया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर सोनहा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया। साक्ष्य संकलन व मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट, प्रभारी सर्विसलांस सेल उप निरीक्षक शशिकान्त, उप निरीक्षक तारकेश्वर यादव, उप निरीक्षक राजनाथ प्रसाद, उप निरीक्षक जयशंकर पाण्डेय आदि का योगदान रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’