• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

9 प्रधानमंत्री एक मंच पर, बनायेंगे मजबूर सरकार-शाह

Posted on: Tue, 22, Jan 2019 10:31 PM (IST)
9 प्रधानमंत्री एक मंच पर, बनायेंगे मजबूर सरकार-शाह

मालदा, सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) काफी जद्दोजेहद के बाद बंगाल में भाजपा को मिली रैली की इजाजत के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में एक ओर जहां अराजकता का माहौल वहीं दूसरी ओर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक मंच पर 9 प्रधानमंत्री पद के दावेदारों के साथ 23 नेताओं के साथ देश मे मजबूर सरकार के लिए गठबंधन का एलान किया। शाह ने कहा कि ममता सरकार ने मालदा रैली के लिए मेरे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।

मैं कहना चाहूंगा कि देश के हित के लिए अनुमति नहीं मिलने पर मैं हेलिकॉप्टर से भाषण दूंगा और रैली की इजाजत नहीं मिलने पर पैदल मार्च करेंगे लेकिन टीएमसी से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाये जाते और हम चाहते हैं कि देश से बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी हटे लेकिन ये चाहते हैं मोदी हटे। देश की 100 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों के शोषण की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि अभी तक सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशें नहीं मिल रही हैं। अभी पश्चिम बंगाल में पांचवां वेतन लागू है। हम जीतकर आए तो यहां के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देंगे। मैं जब भी पश्चिम बंगाल आता हूं तो ममता दीदी मुझ पर केस दर्ज करा देती हैं लेकिन मैं उनकी इस कार्रवाई को आशीर्वाद के रूप में लेता हूं।

टीएमसी कार्यकर्ता समझते हैं कि हिंसा कर वे भाजपा कार्यकर्ताओं को डरा देंगे लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी की पार्टी है। हम डरेंगे नहीं। मैं पूछना चाहता हूं कि जिन नेताओं के साथ दीदी महागठबंधन बना रही है, उसमें यूपीए सरकार के लोग है और उन्होने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कितने रुपए दिए। यूपीए ने अंतिम पांच साल में इस राज्य को एक लाख बत्तीस हजार करोड़ रुपए दिया था। जबकि मोदी सरकार ने ढाई गुना ज्यादा पैसा पश्चिम बंगाल को दिया है। आधा पैसा ममता सरकार और आधा पैसा घुसपैठिए खा जाते हैं। बंगाल की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि एक बार यहां कमल खिला दीजिए, एक घुसपैठिया भी यहां दाखिल नहीं हो पाएगा। इसके लिये हम नागरिकता संशोधन विधेयक ला रहे हैं। उन्होंने ने सरकार पर हमला करते हुये कहा कि टीएमसी लोकतंत्र का गला घोंट रही है। भाजपा को रथ यात्रा निकालने नहीं दे रही है। भ्रष्टाचार कराने वाली, घुसपैठ कराने वाली, दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं होने देने वाली टीएमसी सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला चुनाव में जनता करेगी। 




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।