• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रियंका गांधी को दुकानदारों ने सुनाया जीएसटी का दर्द

Posted on: Wed, 24, Apr 2019 9:58 AM (IST)
प्रियंका गांधी को दुकानदारों ने सुनाया जीएसटी का दर्द

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी माँ सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली और अमेठी में ताबड़तोड़ जनसम्पर्क कर रही हैं। लोगो के बीच जाकर, उनके साथ उठ-बैठ कर उन्हे हमदर्द होने का अहसास दिला रही हैं। उन्होने मां-भाई को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

प्रियंका गांधी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। संपर्क के दौरान प्रियंका गांधी ने डीह स्थित अंसारी मुहल्ले में मोहन अग्रहरि के किराना स्टोर पर जाकर चॉकलेट खरीदा उसके बाद व्यवसायी पप्पू से हाल चाल पूछा। व्यापारी पप्पू अग्रहरि ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया कि मौजूदा सरकार ने जीएसटी कर लागू किया जिसके बाद व्यवसाय पर असर पड़ा है। प्रियंका वाड्रा ने पूछा कि कांग्रेसी नेता आते है। आप लोगों से वोट के लिए पप्पू अग्रहरि ने कहा कि भाजपा के नेता आते है परंतु कांग्रेस के नेता कभी नही आते हैं। उसके बाद कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद अहमद बाबा टेलर की दुकान पर पहुंच कर हालचाल जाना।

यहां भी जीएसटी की मार झेल रहे दूकानदार ने बताया कि इस कर से यदि छुटकारा नही मिला तो एक दिन हम लोगों को दुकान बंद कर मजदूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रियंका वाड्रा ने मंसूर अली अंसारी ज्वेलर्स पहुंच कर उनके परिवार की महिलाओं से बातचीत की व ग्राम प्रधान कल्लू पासी से मुलाकात कर गांव का हाल चाल जाना। उसके उपरांत मोहम्मद शफीक अंसारी के आवास पर पहुंच कर हाल चाल पूछा क्योँकि लगभग एक वर्ष से मोहम्मद शफीक कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं व दो माह पूर्व से पैर फ्रैक्चर से परेशान है। प्रियंका वाड्रा ने हाल चाल जाना व परिवार की महिलाओं से भी मुलाकात किया।

इसके बाद उन्होने पूर्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय आरपी सिंह के परिजनों के हाल जाना और बड़े पुत्र कुंवर हरि प्रताप सिंह व राज प्रताप सिंह से कहा कि राहुल भैया को जिताने के लिए क्षेत्र में निकले, मेहनत करें और कांग्रेस को मजबूत करें। प्रियंका गांधी डीह के सीतापुर गांव गई और जहां महिलाओं से हाल जाना और दुख दर्द बांटा। जहां धनपता पत्नी शिवपाल आवास न पाने के लिए रोजी रोटी दिलाने के लिए रोने लगी तो प्रियंका ने अपने प्रतिनिधि से महिला का नाम पता लिखवा लिया और कहा कि माता जी चुनाव के बाद देखेंगे जो हो सकेगा मदद की जाएगी। प्रियंका ने लोगों से पूछा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रचार करने आते है कि नही तो महिलाओं ने बताया कि नहीं इस बात को लेकर प्रियंका ने ब्लॉक अध्यक्ष की जमकर क्लास लगाई। उसके बाद रोखा में जन सम्पर्क के बाद नसीराबाद की लिए रवाना हो गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।