• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मक्का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग, धरना

Posted on: Thu, 22, Mar 2018 9:20 AM (IST)
मक्का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग, धरना

दरभंगा (राजेश कुमार साहू) हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जगह-जगह खेतों में लगी मक्के की बालियों में दाना नहीं रहने की उच्चस्तरीय जांच कराने, मक्का के बालियों में दाने नहीं रहने से कई एकड़ में लगी किसानों की फसल बर्बाद होने का सर्वे कराकर किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने, वर्ष 2017 में आई बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र के प्रभावित लोगों को राहत देने व किसानों को हुई क्षति का मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर अंचल सह प्रखंड मुख्यालय पर बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी के तत्वावधान में अंचल सचिव मो कलाम के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना सह आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

मौके पर अमीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार किसान विरोधी है। वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे बिहार में किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन सूबे की सरकार को इसकी तनिक भी चिता नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि आज इसी का नतीजा है कि बड़ी मेहनत से जो किसानों ने अपने खेतों में मक्का की खेती की थी। वे आज बालियों में दाना नहीं देख पूरी तरह चितित है। वक्ताओं ने कहा कि किसानों को खाद-बीज, सिचाई व्यवस्था की लचर व्यवस्था रहने के कारण इस तरह की समस्याएं आई है। जिसे जब-तक सरकार दूर करने का काम नहीं करेगी तो इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू की जाएगी।

इस मौके पर सभा को अंचल सचिव मो कलाम, अमीर हसन, सैयद शोएब रजा, बिदेश्वर साह, मो मोजिबुल, हसीना खातून, कैलू दास, जमीला खातून आदि ने संबोधित किया। बाद में एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड कृषि प्रदाधिकारी कमरे आलम को सौंपा। इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने हायाघाट बाजार से जुलूस की शक्ल में लाल झंडा-बैनर अपने-अपने हाथों में लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण