• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पत्रकार कालोनी में भूखण्डों की नीलामी रोकी गई

Posted on: Thu, 22, Feb 2018 10:18 AM (IST)
पत्रकार कालोनी में भूखण्डों की नीलामी रोकी गई

पीलीबंगाः (लाल बहादुर भाखर) नगर पालिका पीलीबंगा द्वारा पत्रकार कॉलोनी के भूखंडों को सार्वजनिक भूखंड मानते हुए की जा रही नीलामी के विरोध में आज पत्रकार संघ पीलीबंगा द्वारा उपखंड अधिकारी अविगर्ग को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका द्वारा पत्रकार कॉलोनी वार्ड नंबर 4 में की जा रही भुखण्ड संख्या 5139 दिंनाक 19.01.18 भूखंड संख्या 1व 3 की नीलामी निरस्त करने की मांग करते हुए आंवटन से वंचित रहे पत्रकारों को भूंखण्ड आंवटन की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि अगर पत्रकार कॉलोनी में भूखंडों की नीलामी निरस्त कर दी जाती है तो भविष्य में शेष रहे पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगा, पत्रकारों का आरोप है कि नगर पालिका पीलीबंगा द्वारा नियम विरुद्ध पत्रकार कॉलोनी में आरक्षित पड़े भूखंडों की नीलामी की जा रही है पूर्व में राजस्थान सरकार द्वारा पत्रकार कॉलोनी में पीलीबंगा के पत्रकारों को भूखंड आवंटन किए गए हैं।

किसी कारणवश कई पत्रकार भूखंडों के आवंटन से वंचित रह गए थे उनको यह भूखंड आवंटन होने है वंचित पत्रकारों ने राजस्थान सरकार से भूखंड आवंटन की मांग भी कर रखी है लेकिन निलामी हो जाने के बाद आवंटन से वंचित रहे शेष पत्रकारो को भूखंड आवंटन का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसलिए नगर पालिका द्वारा पत्रकार कॉलोनी में की जा रही नीलामी को निरस्त किया जाना चाहिए उपखंड अधिकारी पीलीबंगा को ज्ञापन देने वालों में पत्रकार संघ पीलीबंगा के कालूराम हुड्डा राकेश आजाद मौजूद रहे। इसके अलावा पत्रकार संघ पीलीबंगा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान सरकार, स्वायत शासन विभाग, स्थानीय निकाय जयपुर, स्थानीय निकाय बीकानेर, राज्यपाल राजस्थान सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार, राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन भेज कर नगर पालिका द्वारा पत्रकार कॉलोनी में की जा रही भूखंडों की नीलामी निरस्त करने की मांग की है

उपखंड अधिकारी पीलीबंगा अवि गर्ग ने कहा कि पीलीबंगा नगर पालिका से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पूजा शर्मा अधिशाषी अधिकारी पीलीबंगा ने कहा कि पत्रकार संघ पीलीबंगा के पत्रकारों द्वारा नीलामी निरस्त करने की मांग की गई है इस विषय पर विचार विमर्श कर आगामी कार्रवाई की जाएगी आज जो नीलामी होनी थी वह पोस्टपोंड की गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट