• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मेधा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

Posted on: Mon, 27, Aug 2018 6:51 PM (IST)
मेधा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

मऊः (सईदुज़्जफर) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूतपूर्व व वर्तमान छात्रों द्वारा बनाई गई युनियन “एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ“ के तत्वाधान में डोमन पुरा स्थित एमएए फाउंडेशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इलाहाबाद से पढ़ कर सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुस्लिम इण्टर कालेज के पूर्व प्राचार्य मास्टर अनीस अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र से भ्रष्टाचार को खत्म करने की आवश्यकता है क्योंकि तभी शिक्षा का लेवल अच्छा और गुणवत्तायुक्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद मऊ के चेयरमैन तय्यब पालकी ने कहा कि लक्ष्य बनाने से ही सफलता मिलती है जबकि हमारे यहाँ बच्चों के गाइडलाइन की कमी है जो कि बच्चों की असफलता का एक कारण यह भी है।

डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद ज़्याउल्लाह ने कहा कि बच्चों को घर से ही अच्छे संस्कार सिखाये जाने चाहिए क्योंकि जिन बच्चों में संस्कार नहीं होते वह बाहर भी सफल नहीं होते। बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा देने की आवश्यकता है तभी बेरोज़गारी दूर होगी। डाक्टर नम्रता श्रीवास्‍तव ने कहा कि अगर संकल्प और इरादा मजबूत हो तो सफलता अवश्य मिलती है गरीबी कभी शिक्षा में रुकावट नहीं बनती उन्होंने अपने कैरियर जीवन को भी छात्रों के सामने साझा किया और असफलताओं से ही सीखने की बात कही।

इस अवसर पर डाक्टर नफीस अब्दुल हकीम के सीएमपी डिग्री कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन होने, डाक्टर फिरोज़ अख्तर के फारसी विषय से प्रवक्ता बनने और नदीम अख्तर के ग्रामीण विकास अधिकारी बनने पर उन्हें मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज़की अहमद एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुम्ताज़ गंगोतरी, अताउर्रहमान, शाहिद सुमन, सईदुज़्ज़फर, मुनव्वर अली, आमिर अब्दुल हई, लेयाकत अली, आदिल सुमन, होज़ैफा शिमला, जमील अहमद, वसीम अख्तर, मोहम्मद दानिश, शादाब ज़हीर, सरफराज़ सिल्को आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।