• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाराज ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन

Posted on: Mon, 30, Apr 2018 10:08 AM (IST)
नाराज ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) जयकुमार तिवारी हत्याकांड में शामिल 5 लोगों का नाम बढ़ाए जाने को लेकर व हत्याकांड में गवाहों को थाने में लाकर 3 दिनों से बंद कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने से नाराज परिजन तुरश्मपुर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रविवार को सायं 5 बजे कुमारगंज थाना के मुख्य गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि बीते 27 अप्रैल को हत्या में शामिल 5 लोगों के नाम बढ़ाए जाने व उनकी गिरफ्तारी किए जाने की तहरीर कुमारगंज थानाध्यक्ष को दी थी लेकिन कोई कार्यवाही न करते हुए ग्रामीणों के साथ परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर हत्या में शामिल आरोपियों को चौकी पर बैठाकर कोल्ड ड्रिंक व समोसा आदि खिलाया जा रहा। धरना प्रदर्शन उग्र होता देख कोई अनहोनी न होने पाए इसकी सूचना कुमारगंज पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार राय अपने हमराहियों के साथ कुमारगंज थाना पहुंचकर जयकुमार के परिजनों से बातचीत किया। पीड़ित अजय कुमार के बड़े भाई हरि बाबू तिवारी ने तीन सवाल पुलिस क्षेत्रअधिकारी मिल्कीपुर से पूछा उन्होंने कहा कि जय कुमार की हत्या क्या अकेले ही ज्ञानेंद्र उर्फ लल्ला सिंह ने किया है।

फिर भी ज्ञानेंद्र सिंह ने जिस बहन पर अवैध संबंध जयकुमार से होना बताया है उससे पुलिस पूछताछ अभी तक क्यों नहीं की और उसे थाने क्यों नहीं लाया गया है। चौकी देवगांव पर बैठाकर समोसा आदि खिलाया जा रहा है। परिजनों का यह भी आरोप है कि जय कुमार की हत्या में, गवाह शिवकुमार तिवारी पुत्र रामचंद्र तिवारी ,सुनील पुत्र शीतला सहाय को घर से जबरन पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने पर लाकर मारा पीटा तथा दोनों को स्वयं हत्या कुबूल करने को लेकर प्रताड़ित तीन दिन से लगातार किया जा रहा है।

तुरसमपुर के ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कुमारगंज थाना पहुंचकर घेराव एवं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा, मय फोर्स के साथ कुमारगंज पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए समझाना बुझाना शुरू कर दिया। सीओ के काफी समझाने-बुझाने पर भी नहीं माने और थाना अध्यक्ष कुमारगंज सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड किए जाने तथा विवेचना किसी उच्च अधिकारी से किए जाने की मांग करते रहे।

पुलिस ने जिन दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा था उन्हें पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार राय ने छोड़ने को कहा। एकत्रित लोगो ने दोनों व्यक्तियों का मेडिकल करवाकर ले जाने की बात कही। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की जा रही है तथा थाना प्रभारी कुमारगंज सुनील कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। स्थानीय विधायक ने भी धरना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार