• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सुनीं गईं स्थानीय निकायों की आपत्तियां

Posted on: Fri, 20, Apr 2018 5:10 PM (IST)
सुनीं गईं स्थानीय निकायों की आपत्तियां

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर निगम रूद्रपुर, नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका खटीमा तथा किच्छा की आपत्तियॉ जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सुनी गयी। इसी क्रम में आपत्तियों एवं सुझावों हेतु 04 सदस्यी टीम का गठन किया गया है।

जिसमें जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी व नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी शामिल हैं। इसी क्रम में आज खटीमा से 05, काशीपुर से 08 व रूद्रपुर से 16 व्यक्तियों ने अपनी आपत्तियॉ दर्ज करायी गयी थीं, जबकि किच्छा से कोई भी आपत्ति प्राप्त नही हुई। जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यक्तियों से अलग-अलग उनकी आपत्तियों के विषय में जानकारी ली। दर्ज करायी गयी आपत्तियों में नगर निगम रूद्रपुर से सिंह कालोनी निवासी 16 व्यक्तियों द्वारा वार्ड 33 के सीमा विस्तार के सम्बन्ध में, नगर निगम काशीपुर से कुछ वार्डों के नाम परिवर्तन के सम्बन्ध में व खटीमा से वार्डों के परिसीमन में आ रही भिन्नता को दूर करने के सम्बन्ध में आपत्ति दर्ज करायी गयी। इस अवसर पर जन सुनवाई के दोरान अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सौमनाल, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर विनीत तोमर, सहायक नगर आयुक्त काशीपुर एलएम मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक विकास श्रीवास्तव, कर अधीक्षक अजय अस्वाल आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।