• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

जिन्ना का नाम लेने वाले देशद्रोही-गिरिराज

Posted on: Sun, 06, May 2018 8:48 PM (IST)
जिन्ना का नाम लेने वाले देशद्रोही-गिरिराज

नावादा (प्रभाकर प्रसाद प्रभात) गिरिराज सिंह ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र नवादा के परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिन्ना के मसले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश को तोडऩे की साजिश चल रही है। जिन्ना का जिन्न देश में प्रवेश कर गया है। केंद्रीय राज्‍य मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने देश में जिन्‍ना को लेकर हो रहे विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्‍मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि जिन्ना कभी भी हमारे प्रेरणास्रोत नहीं हो सकते हैं। हमारे प्रेरणास्रोत अब्दुल कलाम आजाद हैं। जिन्ना तो देश को तोडऩे के प्रतीक हैं। वो सांप्रदायिक आग लगाने वालों के प्रतीक हैं। वे देश का विभाजन किए और आग लगा कर चले गए। वह आग देश में आज तक नहीं बुझी है। उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर को लेकर देश में फैले विवाद का कारण कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां है। कांग्रेस और विपक्ष की पार्टियां देश का माहौल बिगाडऩे में लगी है।

उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है। देश को विभाजित करने की साजिश चल रही है। जिन्ना के मामले में एएमयू में जो हंगामा हो रहा है उसके पीछे कांगेस और विपक्षी पार्टियां सपा व बसपा है। जिन्ना की तस्वीर कौन कहे जिन्ना का नाम लेने वाला देश भक्त नहीं हो सकता है। तीन तलाक के सवाल पर भी कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने सदन को चलने नहीं दिया। अब देश की जनता आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सदन तक पहुंचने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हरेक क्षेत्र में विकास हो रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत