• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

परीक्षा में बदलाव, 10 लाख युवाओं को झटका

Posted on: Wed, 06, Dec 2017 9:57 AM (IST)
परीक्षा में बदलाव, 10 लाख युवाओं को झटका

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) राजस्थान में होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 की तिथि को लेकर बेरोजगारों में लगातार संशय बना हुआ है। विभाग ने पहले दिसम्बर महीने में ऑनलाइन परीक्षा कराने का दावा किया था। लेकिन अब विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। ऐसे में तय है कि परीक्षा जनवरी से पहले नहीं हो सकती। यदि विभाग परीक्षा फरवरी महीने तक नहीं करा पाया तो अप्रेल-मई तक होने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है।

क्योंकि ऑनलाइन परीक्षा के लिए फिर विभाग को सेंटर तलाशना काफी मुश्किल काम रहेगा। इन महीनों में बोर्ड व विवि की परीक्षा शुरू हो जाएगी। उम्र सीमा को लेकर पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति को कुछ लोगों ने न्यायालय में चुनौती दी थी। इसके बाद विभाग को आवेदन तिथि भी आगे बढ़ानी पड़ी। परीक्षा तिथि लगातार टलती जा रही है।

विज्ञप्ति में दावा, दिसम्बर में होगी परीक्षा

5,500 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति 18 अक्टूबर को जारी हुई। इस दौरान परीक्षा दिसम्बर के पहले सप्ताह में कराने का दावा किया था। लेकिन दो बार परीक्षा तिथि बढऩे के बाद दिसम्बर में परीक्षा अंसभव है। इस भर्ती में खिलाडिय़ों के लिए 110 पद अलग से है।

ऑनलाइन परीक्षा कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पेपर लीक सहित अन्य चुनौतियों को देखते हुए इस बार पुलिस विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में फिलहाल सभी विभाग ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेजों पर निर्भर है।

10 लाख से अधिक होंगे शामिल

पुलिस भर्ती में प्रदेश के दस लाख से अधिक बेरोजगार शामिल होंगे। प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह भी है। विभाग का अनुमान है कि ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 15 लाख से भी अधिक होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि लगभग साढ़े तीन वर्ष बाद पुलिस भर्ती होने के कारण आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पहले छह महीने वित्त विभाग में अटकी

भर्ती की घोषणा बजट में की गई। पहले पदों के गणित और वित्त विभाग की मंजूरी के कारण पुलिस भर्ती छह महीने तक अटकी रही। प्रतियोगी परीक्षाओं के एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार को चुनावी समर से पहले भर्तियों को पूरा कराना चाहिए, ताकि वह अटके नहीं।

फरवरी-मार्च में अभ्यर्थियों को यह नुकसान

फरवरी-मार्च में परीक्षा होने पर अभ्यर्थियों को नुकसान हो सकता है। क्योकि पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले ज्यादातर युवा स्नातक की परीक्षा में भी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि फरवरी-मार्च के समय प्रतियोगी परीक्षा व स्नातक की तैयारी ढंग से नहीं हो सकेगी। इसलिए विभाग को फरवरी से पहले परीक्षा करानी चाहिए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।