• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

अब ‘पुलिस दीदी‘ बंचायेगी यौन शोषण से

Posted on: Fri, 15, Sep 2017 9:36 AM (IST)
अब ‘पुलिस दीदी‘ बंचायेगी यौन शोषण से

मुंबईः बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज होने वाले मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बच्चों की यौन शोषण हमलों से सुरक्षा करने का कदम उठाया है। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के बाद मुंबई पुलिस छात्रों की सुरक्षा के लिए अपनी पहल ‘पुलिस दीदी’ की री-लॉन्चिंग कर रही है। मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल ट्रस्टी और क्लास टीचर द्वारा एक तीन साल की बच्ची का रेप करने के बाद मुंबई पुलिस ने एक साल पहले ‘पुलिस दीदी’ पहल की शुरुआत की थी।

इस पहल के तहत महिला पुलिस अधिकारी नाबालिग बच्चों को यौन शोषण से बचने और अलर्ट रहने के तरीके बताएंगी। अंग्रेजी अखबार महाराष्ट्र टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एक सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है, ‘इस साल एक पुलिस टीम एक सप्ताह में एक स्कूल का एक घंटे के लिए दौरा करेगी। इस दौरान क्लास 1 से लेकर क्लास 4 चार तक के बच्चों को अच्छी नियत से छूना और बुरी नियत से छूने के बारे में बताया जाएगा।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस शहर के स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जारी करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।