• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

गिरफ्तारियां न होने से उठ रहा विश्वास

Posted on: Thu, 31, Mar 2016 5:30 PM (IST)

हल्द्वानी (ब्यूरो विक्रम सिंह) हैकरस की गिरफ्तारिया न होने से आला अफसरों से विष्वास उठता जा रहा है। आकडों के अनुसार रामनगर नैनीताल में 9 लाख रूपया अलग अलग बैंको से उडा ले गये। पंजाब नैषनल बैंक, बैक आॅफ बैडोदा, एस बी आई से नौ लाख रूपया साइबर क्रिमनल पार कर चुके है। बाॅब से एक लाख सत्तर हजार, दो लाख आठ हजार एंव पी एन बी से दो लाख सताइस हजार तीन लाख सोलह हजार, एक लाख सात हजार रूपया शातिराना तरीके से उडा ले गये है जिम्मेदार केवल खाना पूर्ति कर रहे है। एसटीफ के एक अधिकारी को जाचं में बैठाया है। साईबर जुर्म में अकुष नही लग पाया है किसी भी मामले में गिरफ्तारिया नही हो पा रही है। हैकरस की गिरफ्तारिया न होने से जन मानस का मातहतो से विष्वास उठता गया है। पीडित केवल प्रार्थना पत्र देकर बाट जो रहे है। इस विषय पर वार्ता करने पर पता चलता है उन्होने अलग सैल के लोगो को लगाया है लेकिन अपराध पर कोई एक्शन ना लेना व्यवस्था की कमजोरी व क्रिमनल की जीत दिखाता है। एस एस पी स्वीटी अग्रवाल से रामनगर में हुए डकेती के बावत पता करने पर पत्र कार से कहा गया कि मामलो का शीघ्र निपटारा होगा क्रिमनल शीघ्र जेल में हुगे हल्द्वानी वाहन चोरी तसकरी चेन स्नेचिग चन्दन की लकड़ी की तसकरी लीसा की तसकरी से पटा पडा है। कुछ मामलो में गिरफ्तारिया हुई कुछ मामलो की फाईले रेग रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़