• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पीएम कृषि सिंचाई योजना की बैठक हुई

Posted on: Thu, 26, May 2016 8:59 PM (IST)

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्ष सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जिला कृषि सिंचाई योजना की बैठक सम्पन्न हुई। इस योजना का उद्देष्य है कि नदी नालांें में जो वाटर लास हो रहा है उसको वाटर शेड के माध्यम से एकत्र करना है। इसके लिये जिले में मुख्य पषु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता सिंचाई तथा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई से पूरी योजना बनाकर सूचना सहित समिति को उपलब्ध कराना है ताकि इस पर कार्ययोजना चलायी जा सके। इसके लिये शासन द्वारा यू0पी0 डेस्को, यू0पी0 इलेक्ट्रानिक्स, एल0आर0एम0 एवं अन्य एक संस्था अधिकृत की गयी है। आज विषेषज्ञ वैज्ञानिक के रूप में मयंक मिश्रा एल0आर0एम0 संस्था की तरफ से आकर पूरा व्यौरा बताये है। बैठक में महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पुनीत शुक्ल, वाई0पी0 शुक्ला प्रभागीय निदेषक सामाजिक वानिकी, डी0सी0 मनरेगा जर्नादन यादव, ए0के0 विष्नोई उप कृषि निदेषक, जिला कृषि अधिकारी डी0पी0 सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी अष्वनी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी आई0डी0डब्लू0पी0 मुखराम, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।