• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दस लाख डाॅलर व 25 लाख के जाली नोट जब्त

Posted on: Fri, 02, Oct 2015 6:50 PM (IST)

मधवापुर, मधुबनी, बिहार: (दीपक कुमार) पुलिस व डीआरआई ने मधेपुरा से 10 लाख अमेरिकी डाॅलर व रक्सौल से 25 लाख के नकली नोट बरामद किए। इस दौरान मधेपुरा से दो तथा रक्सौल से एक व्यक्ति को दबोचा गया। रक्सौल से बरामद रूप्ये पाकिस्तान से वाया दुबई कूरियर के मार्फत भेजे गए थे। बिहार-झारखंड में नकली नोटों की यह अब तक की सबसे बडी बरामदगी है। डाॅलर असली है या नकली इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। जांच के लिए आरबीआई को सूचना दे दी गई है। पकडे गए चुवक की पहचान कर ली गई है। मुरलीगंज रतनपटी का मनीष कुमार और पूर्णिया के जानकीनगर के चांदपूर भंगहा का नंद किशोर यादव है। कूरियर लेने आए अली अख्तर अंसारी को भी पकड लिया गया है। एसपी कुमार आशीष ने पत्रकार सम्मेलन में बताया पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से किशनगंज के रास्ते विदेशी मुद्रा लेकर कुछ युवक आ रहे हैं। सूचना पर एक टीम बनाई गई। इसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट