• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अस्पताल की जांच पर कैसे हो विश्वास? खून की जांच को लेकर उलझे रहे परिजन

Posted on: Wed, 25, Nov 2015 9:01 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): सरकारी अस्पताल की जांच पर कैसे विश्वास किया जाय। यहां की जांच रिपोर्ट मरीजों और उनके परिजनों को उलझा रही है। आये दिन सरकारी अस्पताल की पैथोलाजी की जांच पर सवाल खड़े होते है। ऐसे में सरकारी अस्पताल की प्रयोगशाला की जांच पर विश्वास किया जाय या बाहर स्थित प्राइवेट पैथोलाजी की जांच पर भरोसा किया जाय। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जब सामने आया तो मरीज के परिजन जांच रिपोर्ट को लेकर परेशान रहे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अन्तू क्षेत्र के पीडि़त आयी एक महिला के खून की जांच में लगभग एक घंटे के भीतर लगभग तीन प्रतिशत हीमोग्लोबिन की कमी ने उनके परिजनों के होश उड़ा दिये। परिजनों ने इस मामले की शिकायत चिकित्सक व ड्यूटी पर तैनात नर्सों से की तो उन्होंने भी अस्पताल की जांच पर सवाल खड़ा कर दिया। ऐसे में सरकारी अस्पताल की जांच पर कैसे विश्वास किया जाय। इस मामले में जिला महिला अस्पताल के सीएमएस मामले में वह टाल मटोल कर गये। अन्तू क्षेत्र की अंजू मिश्रा की डिलेवरी के कुछ दिन बाद तबियत अचानक बिगड़ गयी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज हेतु जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर मंगलवार को उसके हीमोग्लोंिबन की जांच हेतु कहा गया। जिला महिला अस्पताल में स्थित प्रयोगशाला में जब खून की जांच हुई तो हीमोग्लोंिबन की मात्रा 9.8 आयी। कुछ लोगों के सलाह पर परिजन अंजू नामक महिला के खून की जांच महिला अस्पताल स्थित गेट एक पैथोलाजी से करायी तो वहां उसके खून में 7.2 प्रतिशत हीमोग्लोंिबन पाया गया। बाहर की जांच रिपोर्ट व अस्पताल की जांच ंरिपोर्ट को लेकर परिजन जहां परेशान रहे वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक व नर्स भी जांच पर सवाल खड़ा कर ंिदये। ऐसे में सरकारी अस्पताल की जांच पर कैसे विश्वास किया जाय। इस तरह की हो रही जांच मरीजों के साथ बड़ा धोखा हो रहा है। इस मामले में जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस से वार्ता करनी चाही गयी किन्तु वार्ता सम्भव नहीं सकी। किन्तु जांच रिपोर्ट को लेकर एक बड़ा सवाल सरकारी अस्पताल पर खड़ा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।