• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सांसद, विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं

Posted on: Tue, 24, Nov 2015 5:00 PM (IST)
सांसद, विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण कर जनसमस्याओं की सुनवाई की। सांसद प्रमोद व विधायक मोना ने क्षेत्र में जारी विकास की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की प्रगति के बाबत् भी जानकारी जुटाई। क्षेत्र के भवरामबोझी गांव में किसानों ने सांसद व विधायक से नहरों में पानी न आने से सिंचाई को लेकर असुविधा की बात बताई। इस पर सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सिंचाई विभाग के अफसरों से वार्ता कर समस्या के फौरन समाधान कराये जाने को कहा। सांसद के निर्देश पर सिंचाई विभाग की टीम ने सगरा रजबहा में जलापूर्ति में हो रही कठिनाई के बावत सर्वे भी शुरू कर दिया। सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने लोगों से कहा कि रामपुरखास के विकास व यहां जरूरत के हर संसाधन को मुहैया कराया जायेगा। उन्होनें लोगो से विकास तथा आपसी भाईचारे की मजबूती बनाये रखने का भी आहवान किया। यहां कार्यक्रम का संयोजन पं0 जगदम्बा प्रसाद शुक्ल ने किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने गांव में बीमार चल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस नाथ दुबे का कुशल छेम भी पूछा। सांसद व विधायक ने क्षेत्र के धारूपुर, लालगंज, उमापुर, अमावां, व सांगीपुर में भी जनसंपर्क के दौरान लोगो से मुलाकात की। इसके पहले सांसद प्रमोद व विधायक मोना ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहंुचकर मत्था भी टेका।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार