• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जमकर बिके पटाखे व फुलझडि.यां, बाजारों में रही रौनक

Posted on: Tue, 10, Nov 2015 6:50 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़: (अरूण द्विवेदी) दीपावली की पूर्व संध्या से ही पटाखों की गूंज तथा झालरों की सजावट के साथ ही बच्चों के बनाएं घरौंदे उत्सव में चार चांद लगा रहे थे। मंगलवार को बच्चों के साथ बड़ों ने भी अपने शौक पूरा करने का पूरा इंतजाम किया, पटाखों की बिक्री के लिए प्रशासन द्वारा नगर के रोडवेज बस स्टाप परिसर को चिन्हित किया था जहां दर्जनों दुकानों पर जमकर पटाखें बेचे गये। दीपावली का पर्व प्रकाश के साथ ही धन वैभव आगमन हेतु मां लक्ष्मी की विशेष स्तुति का भी है लेकिन खुशियों को प्रदर्शित करने के लिए आतिशबाजी का चलन भी अर्से से है। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के मानिकपुर, नवाबगंज, परियावां, संग्रामगढ़, हीरागंज, बाबागंज, विहार, बाघराय, महेशगंज, राजापुर, औसानगंज, हथिगवां सहित हर बाजार व कस्बों में पटाखों की जमकर खरीददारी ग्रामीणों ने किया जिसका असर दीप पर्व की संध्या से ही शुरू हो गया। समाज सेवियों तथा जागरूक नागरिकों के लाख प्रयास के बाद भी मिट्टी के दिए से अधिक चाइनीज झालरों की बिक्री हुई जिससे लोगों ने अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजाकर माहौल को अनोखा बनाने में कोई कसर नही छोड़ा। हालांकि गांव का कलाकार अपनी मजदूरी पाने की कसरत में ही ग्राहकों की जी-हुजूरी करता रहा। बाजारों मंे देर रात तक रौनक बनी रही तथा ग्राहकों ने जमकर खरीदारी किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार