• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसपी संकल्प शर्मा ने 331 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

Posted on: Mon, 13, Feb 2023 10:18 AM (IST)
एसपी संकल्प शर्मा ने 331 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। जनपद के विभिन्न थानों व कोतवाली में तीन से वर्ष से अधिक समय से जमे 331 पुलिस कर्मियों का पुलिस अधीक्षक ने रविवार को तबादला किया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले में क्राइम कंट्रोल करने और क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 331 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया।

इसमें 217 पुलिस कर्मियों को थाने से दूसरे थाने और कोतवाली में तैनाती दी गई है. वहीं संदिग्ध, शिकायत और कार्य में लापरवाही बरतने वाले 114 पुलिस कर्मियों को थानों से पुलिस लाइन में भेजा गया है। इसमें सबसे अधिक सदर कोतवाली से 50 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें 41 पुलिस कर्मियों को कोतवाली से दूसरे थाने में भेजा गया है। वहीं नौ पुलिस कर्मी लाइन में भेजे गए हैं। रामपुर कारखाना से 26 पुलिस कर्मी, तरकुलवा थाने के 14, बघौचघाट थाने से 13,

रुद्रपुर कोतवाली से 15, गौरीबाजार थाने से 17, मदनपुर थाने से 12, एकौना थाने से 11, सलेमपुर कोतवाली से 29, लार थाने से 20, खुखुन्दू थाने से 20, भाटपाररानी से 11 पुलिस कर्मी हटाए गए हैं। वहीं भटनी से 15, खामपार से छह, बनकटा से 10, बरहज से 21, मईल से 12, भलुअनी से आठ और सोशल मीडिया सेल से एक, महुआडीह से चार, सुरौली से तीन, श्रीरामपुर से चार, बरियारपुर से सात पुलिस कर्मियों का तबादला दूसरे थाने, कोतवाली और पुलिस लाइन में हुआ है। पुलिस अधीक्षक की इस बड़े पैमाने पर की गई तबादला को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा महकमे से लेकर राजनीतिक हलके में हों रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म