• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

136 मीटर पर पहुँचा नर्मदा बांध का जलस्तर

Posted on: Tue, 23, Aug 2022 10:29 AM (IST)
136 मीटर पर पहुँचा नर्मदा बांध का जलस्तर

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। सोमवार की दोपहर को बांध का जलस्तर 136 मीटर पर पहुँच गया था। बांध ओवरफ्लो होने से महज 2.68 मीटर की दूरी पर चल रहा है। नर्मदा बांध के उपरी इलाके में स्थित ओंमकारेश्वर व इंदिरासागर बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है।

सोमवार की दोपहर बारह बजे बांध के 15 दरवाजों को 2.35 मीटर व्यास से खोलकर नर्मदा नदी में ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। नदी में कुल 294000 क्यूसेक पानी आने से भरुच में एक बार फिर से नर्मदा पूरे उफान पर बहने लगी है। दोनो किनारों से एक बार फिर से नर्मदा नदी के बहने से निचले इलाके के गांवों के लोगो को प्रशासन की ओर से एलर्ट कर दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध