• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राम मंदिर के लिये एक करोड़ देंगे उद्धव ठाकरे

Posted on: Sun, 08, Mar 2020 12:03 AM (IST)
राम मंदिर के लिये एक करोड़ देंगे उद्धव ठाकरे

अयोध्या, ब्यूरो (प्रभाकर चौरसिया) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे का अयोध्या पहुंचने पर शिवसैनिकों ने जोरदार स्वागत किया। शिवसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ देने की ऐलान करते हुए कहा कि अयोध्या में ऐसा भव्य मंदिर बने, जिसे दुनिया देखे और ऐसे भव्य मंदिर का निर्माण हम सब मिलकर करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी अयोध्या आया हूं और बार-बार आता रहूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं। हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग है और बीजेपी अलग। प्रमुख ने कहा कि सरयू में स्नान करने की उनकी बड़ी इच्छा थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सरयू स्नान नहीं करूंगा। वही उन्होंने कहा डेढ़ साल में मैं तीसरी बार आया हूं जब आया था तो सरकार से राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने की मांग की थी, हालाँकि सरकार ने राम मंदिर के लिए कानून तो नहीं बनाया परंतु सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला देकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं 2018-19 में आया था तो छत्रपति शिवाजी की भूमि (महाराष्ट्र) की मिट्टी लेकर आया था और जो बात मैंने सपने में नहीं सोची थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा वह भी हो गया मैं मुख्यमंत्री बन गया। मैं डेढ़ साल पहले राम लला का दर्शन करने आया था। आज भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने अयोध्या आया हूं। मैंने पहले ही कहा था बार बार आऊंगा और देखिये मैं डेढ़ साल में तीसरी बार यहां आया हूं और आज भी यह कह रहा हूँ कि मैं आगे भी अयोध्या आता रहूंगा। इच्छा थी सरयू आरती करू लेकिन कोरोना वायरस के चलते सरयू आरती नहीं कर पा रहा हु। कोरोना वायरस को देखते हुये मैंने अपनी (महाराष्ट्र) की जनता से आह्वान किया है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें।

राम मंदिर निर्माण के लिये जिस ट्रस्ट का निर्माण हुआ है उसका बैंक खाता भी खुल गया है। हमें वह दिन याद आता है जब हमारे पिता बाला साहब ने मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था। मैं सरकार की ओर से नहीं अपने ट्रस्ट की ओर एक करोड़ की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दे रहा हूँ। ट्रस्ट से अनुरोध है कि मेरा छोटा सा ये दान स्वीकार करें। साथ ही उन्होने उप्र के सीएम योगी से अनुरोध कि वह कुछ जमीन अयोध्या में दे जिससे अयोध्या में शिव सैनिकों के लिए एक महाराष्ट्र हाउस बनाया जा सके जिससे महाराष्ट्र से आने वाले रामभक्त वहाँ रुक कर आराम से रामलला का दर्शन कर सकें। दर्शन पूजन के बाद वह लखनऊ के लिए हुए रवाना हो गये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।