• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाहोत्सव की वर्षगांठ पर हुआ मंत्र जाप

Posted on: Thu, 13, Feb 2020 1:12 AM (IST)
भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाहोत्सव की वर्षगांठ पर हुआ मंत्र जाप

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली शहर स्थित सिद्ध पीठ श्यामांगेश्वर महादेव धाम गोरा बाजार में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विवाह की वर्षगांठ, स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 घण्टे के ओम नमः शिवाय जप का समापन हुआ जिसमे शहर के तमाम भक्त, पत्रकार, राजनेता, वकील, सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर भोलेनाथ से जीवन सफल करने की कामना की। आपको बताते चले वर्ष 10 फरवरी 2010 में मंदिर की स्थापना हुई।

तब से हर वर्ष अखंड 24 घण्टे सामूहिक जप का आयोजन होता आया है। मंदिर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मंदिर पुरोहित अशोक तिवारी ने बताया कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग जो कि पूर्ण रूप से प्राकृतिक और विशाल है, जिसको नर्मदा नदी से लाया गया और वैसा ही स्थापित किया गया, साथ ही पूरे मंदिर को विशाल शमी वृक्ष ढंके हुए है, जो कि पूर्ण रूपेण शिव को समर्पित है। पुराणों के अनुसार शमी पत्र की महत्ता शिव के प्रति वर्णित है जो सबसे प्रिय होने के साथ सवा सौ बेलपत्र के बराबर एक शमी पत्र माना गया है। मंदिर परिसर में पूरा शिव परिवार समेत माता काली, सरस्वती जी समेत काल भैरव समेत कई सिद्ध मूर्तिया स्थापित है।

मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग का प्रकृतिक रूप भव्य है, शिवलिंग का बड़ा और आकर्षक आकार अपने मे तमाम खूबियां लिए हुए है, और भक्तों की आस्था का प्रतीक है। भक्तों के अनुसार शिव जी सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से है, शिव नाम जपने से मनुष्य सदमार्ग पर चलकर जीवन सार्थक कर सकता है, क्यों कि शिव नाम जीवन जीने की कला भी सिखाता है, दुर्गम परिस्थितियों में जीवन को खुशनुमा किया जा सकता है। इस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रमेश, शशांक, प्रशांत, धनंजय सिंह कछवाह, अजय, वकील मुकेश सिंह, डॉक्टर प्रशांत, सुजीत, विवेक, मोहन, अजय, माधवी, कोमल, सत्येंद्र, श्याम, सौम्य रंजन, गोलू, राजेन्द्र गुप्ता, समेत सैकड़ो गणमान्य लोग और भक्तों ने अपनी मौजूदगी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।